Breaking News

संजय राउत आज के युग के शकुनी मामा, नितेश राणे ने बोला हमला

कहा पहले शिवसेना तोड़ी अब एनसीपी तोड़ रहे हैं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 मुंबई. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी  ( Shivsena UBT) के सांसद संजय राउत  Sanjay Raut Shakuni Mama) आज के युग के शकुनी मामा हैं. एनसीपी पार्टी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad pawar) के इस्तीफे पर संजय राउत ने कहा था कि इसी तरह बालासाहेब ठाकरे ने भी अपना इस्तीफा दे दिया था. शरद पवार के इस्तीफे के बाद एनसीपी में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हंगामा किया. लेकिन इस मुद्दे को लेकर राज्य में एक और राजनीतिक बहस छिड़ गई है. नितेश राणे (Nitesh Rane)  ने आरोप लगाया कि शिवसेना प्रमुख रहे बालासाहेब ठाकरे के इस्तीफा देने के पीछे संजय राउत और सुभाष देसाई का हाथ था. इन दोनों से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दिया था.  (Sanjay Raut Shakuni Mama of today’s era, Nitesh Rane attacked)
 राणे ने आरोप लगाया कि वर्ष 1992 में बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने संजय राउत जैसे कुछ लोगों की वजह से इस्तीफा दिया था. इनकी गंदी राजनीति से ठाकरे परिवार आग बबूला हो गया था. उन्होंने भाइयों के बीच मारपीट शुरू करा दी थी. लेकिन इन सब बातों से तंग आकर बालासाहेब ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वे कर्जत के फार्म हाउस के लिए रवाना हो गए.  नारायण राणे और अन्य शिवसैनिक वहां गए और उनसे अपना फैसला वापस लेने को कहा. नितेश राणे ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि संजय राऊत पवार परिवार में संकट पैदा कर रहे हैं.
   संजय राउत जैसे आदमी को घर में नहीं आने देना चाहिए. क्योंकि उस व्यक्ति के आने से  उस घर का माहौल कैसे खराब हो जाता है, परिवार में लड़ाई-झगड़ा शुरू हो जाता है. नितेश राणे ने कहा कि इसी पर राउत की रोजी-रोटी निर्भर है. राणे ने कहा कि संजय राउत बालासाहेब के घर को पहले तोड़ा और फिर अजीत दादा के खिलाफ बोलकर बाद में मीठा मीठा बोलकर फूट डालने का काम कर रहे हैं.
     नितेश राणे ने वज्रमूठ बैठक का उदाहरण देते हुए संजय राउत पर हमला बोला. मुंबई में वज्रमूठ सभा में अजित पवार के पोडियम हटवाने आने पर संजय राउत की भौहें तन गईं, लेकिन बाद में उन्होंने भाषण देते हुए अजीत दादा के गाने गाए. तो यह सब देखकर शकुनीमामा को भी शर्म आएगी और वह भी सोचेगा कि यह मुझसे भी ज्यादा धोखेबाज निकला है.

Related Articles

Back to top button