Breaking Newsक्राइममुंबई

मुंबई एयरपोर्ट पर निजी सुरक्षाकर्मियों ने की कैब ड्राइवर की पिटाई, 6 सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर पार्किंग को लेकर हुए विवाद में निजी सुरक्षाकर्मियों ने एक कैब ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. मुंबई पुलिस की एयरपोर्ट शाखा ने कैब चालक के बयान के आधार पर छह सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर कर लिया है. (Private security personnel thrash cab driver at Mumbai airport, 6 security personnel arrested)

मुंबई एयरपोर्ट पर कैब ड्राइवर की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मामूली कहा सुनी में पहले एक सुरक्षाकर्मी ने कैब ड्राइवर पर हाथ उठा दिया. उसके बाद सभी सुरक्षा रक्षक मिल कर कैब ड्राइवर की पिटाई करते वीडियो में दिख रहे हैं. घटना स्थल से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कैब ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी बहस करते नजर आ रहे हैं, शुरुआत में एक व्यक्ति बीच-बचाव करता दिख रहा है लेकिन जल्द ही बहस झड़प में बदल गई और सुरक्षाकर्मियों ने कैब ड्राइवर की पिटाई कर दी थी.

Mumbai Airport
Cab Driver Hit by Security personnel at Mumbai airport

एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी लात घूसों से पिटाई कर रहे थे. ड्राइवर के जमीन पर गिरने के बाद बूट से भी मारा गया. अपने साथ हुई मारपीट की कैब ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत की. ड्राइवर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 6 निजी सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button