होटल ट्राइडेंट में भीषण आग, आग बुझाने में लगा फायर ब्रिगेड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Fire breaks out Hotel Trident मुंबई. नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल (Hotel Trident Fire) की इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. होटल के आखिरी फ्लोर से धुंआ उठता दिख रहा है. सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में जुट गए हैं. आग लगने के बाद होटल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. सुरक्षा की दृष्टि से होटल में ठहरे लोग बाहर निकलने लगे.
सुबह के समय मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित पांच सितारा होटल राइडर की सबसे ऊपरी मंजिल से धुआं निकलता देखा गया. यह होटल मरीन ड्राइव पर स्थित है, जो मुंबई के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. ( Fierce fire in Hotel Trident, fire brigade engaged in extinguishing the fire)
आग मिलने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की की गाड़ियां होटल में दाखिल हो गई.आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि फिलहाल किसी के घायल या हतहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.