लाईव स्ट्रीमिंग कर रही मुंबई में एक कोरियाई यूट्यूबर से छेड़छाड़
खार पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में एक युवा कोरियाई यूट्यूबर लड़की #mhyochi (Korean YouTuber molested in Mumbai for live streaming) के साथ छेड़छाड़ की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यह घटना ऐसे समय हुई जब कोरियन लड़की लाईव स्ट्रीमिंग कर रही थी. छेड़छाड़ का लाइव वीडियो वायरल हो गया. घटना खार इलाके में रात करीब आठ बजे हुई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवा दक्षिण कोरियाई YouTuber रात की भीड़ के दौरान मुंबई में घूम रही थी. घटना खार इलाके में रात करीब आठ बजे हुई. पुलिस का कहना है कि वह लड़की से संपर्क स्थापित किया है. हालांकि संबंध में उन्हें शिकायत मिल गई है. हम मामले की जांच कर आगे कार्रवाई कर रहे हैं.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के जरिए पुलिस ने उस वीडियो में युवती से छेड़खानी कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया है.
एक युवा कोरियाई YouTuber के साथ छेड़छाड़ का एक लाइव वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में, दो में से एक युवक उसके बहुत करीब आ गया और उसके विरोध करने पर भी उसने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे स्कूटी पर खींच लिया. उसके नहीं आने पर उसके कंधे पर हाथ रखकर किस करने की भी कोशिश की. टूटी फूटी अंग्रेजी में लड़के उसे बाइक पर बैठाने की जिद कर रहे थे. लड़की कह रही थी कि वह पास में ही रहती है. उसने नहीं, नहीं कहकर उससे दूर जाने की कोशिश की. युवक इतने पर ही नहीं रुके लेकिन जब वह चल रही थी तो वे फिर पीछे से स्कूटर लेकर आए और उससे कहने लगे कि हम उसे छोड़ देंगे, हमारे साथ बैठो. इस समय उसने कहा कि मेरा घर यहां के सामने आ गया, लेकिन यह युवक अपनी राह छोड़ने को तैयार नहीं थे.
कोरियन यूट्यूब लड़की का नाम @Mhyochi से खार पुलिस ने ट्विटर पर संपर्क स्थापित किया. पुलिस ने जिन लड़कों को हिरासत में लिया गया है उनके नाम मोबीन चांद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरे आलम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को भादंवि की धारा 354 के तहत गिरफ्तार किया गया है.