Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
दक्षिण मुंबई की 26 मस्जिदों के ट्रस्टियों का बड़ा फैसला
रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर अजान नहीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. लाउड स्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच देर रात दक्षिण मुंबई के 26 मस्जिदों South Mumbai 26 Mosque)के मौलानाओं (Big desision on morning azan) और ट्रस्टियों की बैठक हुई जिसमें ( No azan on loud speaker Up to morning 6 am)सुबह 6 बजे की अजान लाउड स्पीकर पर नहीं करने का निर्णय लिया गया है. बैठक का आयोजन नागपाडा की बड़ी सुन्नी मस्जिद में किया गया था. बड़ी सुन्नी मस्जिद सहित 26 मस्जिदों का यह संदेश पूरे महाराष्ट्र में जाएगा.
जामा मस्जिद मोमिनपुरा के अब्दुल जलील अंसारी ने बताया कि बड़ मस्जिद जिसे हरी मस्जिद भी कहा जाता है वहां दक्षिण मुंबई के सभी मस्जिदों के सदर मौजूद थे. सभी ने एक सुर में फैसला किया कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व में दी गई गाइड लाइन का पालन किया जाएगा. रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. यह फैसला मुंबई में अमन कायम करने के लिए लिया गया है. अंसारी ने कहा कि यह फैसला लेने में किसी का दबाव नहीं था लेकिन मुंबई को तनाव मुक्त, भाईचारा,अमन कायम करने के लिए यह अहम फैसला किया गया है. इस निर्णय का पालन करते हुए सुबह मिनारा मस्जिद की अजान बिना लाउड स्पीकर के ही की गई.
लाउड स्पीकर के मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अब भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं को आदेश दिया था कि जिस भी मस्जिद में लाउड स्पीकर बजाया जाए उसके सामने दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा पढ़ें. इसी मुद्दे को लेकर मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. सैकड़ों को मुंबई छोड़ने का आदेश दिया गया है. मनसे के आंदोलन को लेकर गृहविभाग ने सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी थी. पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ ने कहा था कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.