Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुंबई में जोरदार बारिश अंधेरी सबवे में भरा पानी
ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में गुरुवार को हुई पहली जोरदार बारिश से अंधेरी सबवे में पानी (Water logging in Andheri Subway) भर गया जिस कारण से सबवे को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर ट्रैफिक (Traffic divarted) को डायवर्ट करना पड़ा.
मूसलाधार बारिश के चलते मुंबई के अंधेरी इलाके में जलजमाव से मेट्रो को भी बंद कर दिया गया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी है. सबवे में पानी भरने से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. इसके चलते गोखले रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
बारिश के कारण मध्य रेलवे की सेवा भी एक घंटे से अधिक समय तक बंद रही. हार्बर लाइन की सेवाएं भी प्रभावित देर से चलती रही. 11 जून को मानसून आने की घोषणा की गई थी लेकिन 20 दिन बीतने के बाद भी मुंबई और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश की प्रतिक्षा की रही थी. तालाबों में पानी नहीं होने के कारण मनपा को 10 प्रतिशत पानी की कटौती करना पड़ा है.
मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन से चार दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके अलावा रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों को अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
इस समय राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है.जबकि कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. 15 दिन के इंतजार के बाद गढ़चिरौली में अच्छी बारिश हुई.