Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

एक्शन में योगी सरकार

होली पर मुफ्त सिलेंडर देने की तैयारी शुरु

काम पर लगे अधिकारी,छुट्टी रद्द
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, चुनाव जीतने के एक दिन बाद ही योगी सरकार एक्शन में आ गई है. चुनाव में किये गये वादों का क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई जिसमें होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने पर विचार किया गया.  होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी में जुटी सरकार मुख्य सचिव ने भाजपा के लोककल्याण संकल्प पत्र के क्रियान्वयन पर अधिकारियों के साथ किया विचार-विमर्श किया.
 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा पर भी हुआ मंथन किया गया है. यही नहीं कालेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने के वादे पर भी मंथन किया गया. इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार किया जाएगा.
    होली पर अधिकारियों को छुट्टी नहीं
होली पर्व को देखते हुए परिवहन विभाग ने लिया फैसला है कि किसी भी कर्मचारी कोछुट्टी नहीं दी जाएगी. 13 से 22 मार्च तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी कोअवकाश नहीं मिलेगा.  बिना वजह छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों पर   कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा इस अवधि तक अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी. आवागमन के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी न हो, इसकी भी उचित व्यवस्था की जाएगी.
 प्रदेश के निर्वाचित सभी भाजपा व गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक हुई. बदलापुर  में दूसरी बार चुने गए भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने भी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव में जीत के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री योगी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं. फिलहाल वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर बने हुए हैं.

Related Articles

Back to top button