Breaking Newsअहमदाबाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का स्वर्गवास

अंतिम दर्शन करने पीएम पहुंचे अहमदाबाद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Ahamdabad: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ( PM Modi Mother Hiraben Passes away)का आज सुबह स्वर्गवास हो गया. वे 100 वर्ष की थीं. उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है. जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. पीएम मोदी की मां की मौत पर देश की दिग्गज हस्तियों ने भी दुख जताया है.
मां के निधन की खबर पाने के प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से रवाना हुए थे, वे सुबह 7.30 बजे अहमदाबाद पहुंच गए.एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने मां के निधन पर लिखा कि मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि ‘बुद्धि से काम लो, पवित्रता से जियो’ यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.
 हीराबेन मोदी को सांस लेने में परेशानी के कारण यू एन मेहता हार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांस की तकलीफ़ कुछ कम हुई थी लेकिन राहत नहीं मिली . आज सुबह उनका स्वर्गवास हो गया. इससे पहले प्रधानमंत्री अस्पताल जाकर मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. वे दिल्ली लौट आए थे. मां के निधन की खबर पाने के वे दुबारा मां का अंतिम दर्शन करने अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

Related Articles

Back to top button