महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों के लिए तीनों दलों की समन्वय समिति का होगा गठन
भाजपा, शिवसेना, एनसीपी के अलावा एनडीए के दूसरे दल भी होंगे शामिल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में लोकसभा की सभी सीटों पर जीत के महायुति के दलों की समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल के आवास पर एनडीए की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एवं अन्य नेता उपस्थित थे. (Coordination committee of three parties will be formed for all 48 Lok Sabha seats of Maharashtra)
मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि
आगामी लोकसभा चुनाव में 48 लोकसभा क्षेत्रों पर पूरा ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया गया है.
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में समन्वय के लिए एनडीए के अन्य घटक दलों के साथ-साथ तीनों दलों के नेताओं की एक व्यापक समन्वय समिति बनाने का आज निर्णय लिया गया.
शेलार ने कहा कि आज तीनों दलों की समन्वय समिति की बैठक हुई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार और तीन प्रमुख दलों भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना शिंदे गुट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आज मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के बंगले पर यह बैठक की. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर पर हुई बैठक में 45 से ज्यादा सीटों पर चुनाव के लिए राज्यों की 48 लोकसभा सीटों पर पूरा फोकस करने का फैसला लिया गया था.
इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए उम्मीद की जा रही थी कि लोकसभा चुनाव के समन्वय की जिम्मेदारी अन्य नेताओं के साथ-साथ समन्वय समिति की होगी, लेकिन इसके साथ ही आज तीनों को लेकर एक समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया.
समन्वय समिति में एनडीए दलों के अलावा अन्य घटक दलों को भी शामिल किया जाएगा. उसके लिए एक नाम सोचा गया. विधायक और आशीष शेलार ने कहा कि अंतिम निर्णय तीनों दलों के वरिष्ठ नेता लेंगे.
इसी तरह 288 विधानसभा क्षेत्रों में हम एनडीए दलों के साथ चुनाव पर विचार कर रहे हैं. उसमें भी एक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक कोर ग्रुप, हर विधानसभा के लिए एक सर्वांगीण टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. हमने महागठबंधन का निर्णय लिया है. उस संबंध में चर्चा पूरी हो चुकी है. विधानमंडल में भी जो विभिन्न समितियां मौजूद हैं और इन सभी विधान परिषद और विधान सभा समितियों के मामले में आवश्यक नाम, आवश्यक कोटा और आवश्यक प्रभागों पर सहमति बनी है.
कुछ दिनों में उस फैसले की भी घोषणा कर दी जायेगी. कुल मिलाकर, इस बैठक के बाद नियमित आधार पर संयुक्त निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी आई है. शेलार ने कहा कि हमें इस बात की भी खुशी है कि महायुति के अन्य घटक दलों के साथ तीनों दलों की चर्चा ने गति पकड़ ली है.
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा,
सबसे पहले, यह भारत नहीं है, यह एक गौरवान्वित महायुति है. वे जो करें उसका आनंद लें. हमारे पास मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार किसी और के द्वारा किए जाने की आवश्यकता के बिना एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हैं, इसलिए यह आसान और अच्छा है.
कैबिनेट विस्तार पर शेलार ने कहा कि मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री को ऐसा करने का अधिकार है. ये उन तीनों का विषय है. वे ही इसका निर्माण लेंगे. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, मंत्री छगन भुजबल, चंद्रकांत दादा पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, दिलीप वलसे – पाटिल, दादा भुसे, धनंजय मुंडे, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार, प्रसाद लाड और आशीष कुलकर्णी भी मौजूद थे.
 
				 
					



