Breaking Newsमुंबई

पर्यटकों के लिए बेस्ट की हो- हो बस सेवा

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बेस्ट दे रहा नई सुविधा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
BESTs Ho-Ho Bus Service मुंबई. आजादी के 75 वें वर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बेस्ट उपक्रम पर्यटकों के लिए नई सौगात देने जा रहा है. बेस्ट मुंबईकरों के लिए विभिन्न योजनाएं ला रहा है. मुंबई शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए दो स्थानों से किफायती और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहा है. बेस्ट प्रशासन यह सुविधा होप ऑन -होप ऑफ यानी हो – हो सेवा के नाम पर शुरु कर रहा है.
   ऐसा रहेगा बस का समय 
यह सेवा सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक हर आधे घंटे पर उपलब्ध रहेगी. बेस्ट इसके लिए 150 रुपए शुल्क वसूल करेगा. पर्यटकों को यदि किसी स्थान पर उतर कर वहां वहां का नजारा लेना चाहते हैं तो उसी किराए में अगली बस में बैठकर आगे के पर्यटन स्थल पर जा सकते हैं.
   इन स्थानों का ले सकते हैं लुत्फ 
हो – हो बस सेवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से म्युजियम, गेट वे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, बाबुल नाथ,पेडर रोड, हाजी अली, महालक्ष्मी रेस कोर्स, धोबी घाट (महालक्ष्मी स्टेशन) जीजामाता उद्यान मार्ग होते हुए जे. जे. फ्लाई ओवर से वापस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस चलाई जाएगी.बेस्ट ने पर्यटकों से इस बस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button