Breaking News

Breaking news:लोकल के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, बाल बाल बचे लोग, यात्रियों में मची चीख पुकार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में नेरूल-उरण मार्ग (Nerul Uran Routes)पर आज सुबह लोकल के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. ( Local Derailed) चलती लोकल के पटरी से यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सुबह के समय खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास तीन लोकल डिब्बे पटरी से उतरे. यह हादसा खारकोपर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई. इससे नेरूल-खारकोपर रेल मार्ग पर यातायात ठप हो गया है. (Three coaches of the local derailed, people narrowly survived, passengers screamed)

घटना सुबह 8:30 बजे की है  बेलापुर रेलवे स्टेशन से खारकोपर की ओर जा रही इस लोकल के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह लोकल धीमी गति से चल रही थी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन पटरी से उतरे डिब्बों को वापस लाने का काम जारी है. इसलिए नेरूल-खरकोपर रेलवे लाइन को तत्काल बंद कर दिया गया है.

इस दुर्घटना के चलते सुबह उरण की ओर काम पर जाने वाले राहगीरों का आना-जाना बाधित हो गया है. इस घटना से सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे और हार्बर रेलवे प्रभावित नहीं हुए हैं. तेज आवाज के साथ लोकल के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद ट्रेन रुक गई. जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली. कुछ लोग लोकल से तुरंत कूद गए. यात्री लोकल उतरकर पटरियों पर चलकर नजदीकी रेलवे स्टेशन पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button