MCGM Covid Scme मुंबई. कोविड के दौरान बॉडी बैग खरीद घोटाला में मुंबई महानगरपालिका (MCGM Covid Scme) की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर (Kishori Pednekar) से आज भी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में पूछताछ की जा रही है. सोमवार को भी पेडणेकर से दो घंटे पूछताछ की गई थी.( Kishori Pednekar is still being interrogated in the body bag purchase scam)
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पेडणेकर को समन भेजा था. सोमवार सुबह किशोरी पेडणेकर से आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में दो घंटे तक पूछताछ की गई थी. आज उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
इससे पहले किशोरी पेडणेकर ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की. हाईकोर्ट ने उन्हें चार हफ्ते की अंतरिम राहत दी है. कोर्ट ने किशोरी पेडणेकर को जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा के साथ सहयोग करने के लिए भी कहा था.
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने हाल ही में मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मनपा में कोविड काल के दौरान शवों के बॉडी बैग की कथित खरीद के मामले में वित्तीय घोटाले के संबंध में उनके खिलाफ पीएमएलए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आर्थिक अपराध शाखा के बाद इस मामले में ईडी के कूदने से पेडणेकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक महीने पहले ईडी ने मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध विभाग से किशोरी पेडणेकर पर लगे आरोपों से जुड़े दस्तावेज मांगे थे. इस विभाग की ओर से पेडणेकर के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. इस अपराध के आधार पर दस्तावेजों की जांच के बाद ईडी ने किशोरी पेडनेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कोविड काल में मुंबई मनपा ने अस्पतालों के लिए शवों को ले जाने के दौरान 1,800 रुपए का बैग 6,800 रुपए में खरीदे जाने की शिकायत की थी. यह भी आरोप लगाया गया है कि यह लेन देन पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर के निर्देश पर किया गया था. किशोरी पेडणेकर के खिलाफ आर्थिक अपराध विभाग द्वारा धारा 420 के तहत धोखाधड़ी और धारा 120बी के तहत साजिश रचने का आरोप लगाए जाने के बाद 5 अगस्त 2023 को मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. उसी मामले में अब उनसे पूछताछ की जा रही है. एफआईआर में मनपा अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू और उपायुक्त रमाकांत बिरादर का भी नाम है.