केदार दिघे पर बलात्कार और धमकी का केस दर्ज
महिला की शिकायत पर एन एम जोशी मार्ग पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Kedar Dighe: मुंबई. ठाणे जिले के नवनियुक्त जिला प्रमुख केदार दिघे पर बलात्कार और धमकी देने का के मामले में एफआईआर (Rape Case Ragisterd agents Kedar Dighe and Rohit Kapoor) दर्ज हुआ है. महिला की शिकायत पर एम एन जोशी मार्ग पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज किया है. केदार दिघे आनंद दिघे के भतीजे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने केदार दिघे को जिला प्रमुख नियुक्त कर शिंदे को चुनौती दे रहे थे उससे पहले बलात्कार के मामले में फंस गए हैं.
मुंबई पुलिस के अनुसार 28 जुलाई को महिला के साथ बलात्कार किए जाने की घटना हुई थी. केदार दिघे के दोस्त रोहित कपूर ने महिला के साथ बलात्कार किया था. मामले को दबाने के लिए केदार दिघे ने महिला को फोन कर धमकाया था. पुलिस अधिकृत रुप से इस मामले में अभी कुछ भी नहीं बता रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार केदार दिघे और रोहित कपूर पर भादंसं की धारा 376,0और 506(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. केदार दिघे ने एकसाथ शिंदे के घर पर मोर्चा निकालने की धमकी दी थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि धर्मवीर के साथ क्या हुआ था इसका खुलासा मैं समय आने पर करुंगा. केदार दिघे के बयान पर शिंदे ने कहा था कि हमारे घर पर पत्थर मारने वाला अभी पैदा नहीं हुआ है. दो दिन बाद ही केदार दिघे पर यह मामला दर्ज होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मचना तय है.