ठाणे सहायक आयुक्त महेश आहेर पर हमला चार राकां कार्यकर्ता गिरफ्तार
कोर्ट ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

ठाणे. ठाणे महानगरपालिका के प्रभारी सहायक आयुक्त महेश आहेर (Mahesh Aher) पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार रांका कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. राकां कार्यकर्ताओं को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. (TMC assistant commissioner assaulted Matters) इस मामले में पूर्व मंत्री जितेन्द्र आव्हाड को भी आरोपी बनाया गया है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.( former minister Jitendra Awhad)
सहायक आयुक्त आहेर पर हुए हमले के आरोप में नौपाड़ा पुलिस ने जितेंद्र आव्हाड सहित सात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 307, 332, 506(2), 143, 148, 149, 120 (बी), सह आर्म्स एक्ट 3/25, 4/25 के तहत एफआईआर (संख्या 60/2023) दर्ज किया था.
बुधवार शाम 6.45 बजे महानगरपालिका के गेट पर अभिजीत पवार, हेमंत वाणी, विक्रम खामकर और तीन अन्य लोगों ने महेश आहेर पर हमला कर दिया था. पुलिस सुरक्षा के बावजूद किए गए इस हमले से हर कोई अवाक रह गया. पुलिस ने अभिजीत पवार, हेमंत वाणी, विक्रम खामकर, विशंत गायकवाड़ को राकां शहर कार्यालय से गिरफ्तार किया था. अब विधायक जितेंद्र आव्हाड को कब गिरफ्तार किया जाएगा इस पर चर्चा शुरू हुई है.