Breaking Newsविदेश

हिंदुओं के नरसंहार पर बुरी तरह घिरी युनुस सरकार,अंतरराष्ट्रीय अदालत में दर्ज हुई शिकायत

शिकायत में युनुस सहित 61 बांग्लादेशियों का नाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बांग्लादेश देश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद हुए कथित सत्ता परिवर्तन के अंतरिम सरकार का गठन किया गया था. जिसमें मोहम्मद युनुस को मुख्य सलाहकार बनाया गया है. इस दौरान हिंदुओं का बड़े पैमाने पर किए नरसंहार को लेकर अब युनुस सरकार बुरी तरह घिर गई है. अंतरराष्ट्रीय अदालत में युनुस सहित 61 लोगों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है. (Mohammad Yunus government in deep trouble over massacre of Hindus, complaint filed in international court)

यह शिकायत शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की तरफ से दर्ज कराई गई है. अवामी लीग के नेता और पूर्व मेयर नीदरलैंड स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया है. 800 पन्ने की शिकायत में हिंदुओं पर हुए हमलों का ब्योरा दिया गया है. बांग्लादेशी सेना (Bangladesh Army) की मदद से हिंदुओं ( Hindu Genocide) को उनके घर से निकाल कर मार दिया जा रहा है.

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Shaikh Haseena) और आवामी लीग के खिलाफ शुरू किए गए छात्र आंदोलन के नाम पर हिन्दुओं का नरसंहार किया गया .आवामी लीग (Awami league) के नेता ने कहा है कि बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के नाम पर नरसंहार हुआ है. इसमें हिंदुओं के साथ मुस्लिम अधिकारी अवामी लीग के कई बड़े नेताओं को मार दिया गया.

शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Mohammad Unus) और 61 अन्य के खिलाफ नीदरलैंड स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) ( International Criminal Court) में फाइल किया गया है. इससे मोहम्मद युनुस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अब बुरी तरह घिरती नजर आ रही है.

 

Related Articles

Back to top button