Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
तोडफोड़ की राजनीति से महाविकास आघाड़ी में तनाव
रांका के नगराध्यक्ष सहित 20 नगरसेवक कांग्रेस में शामिल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मालेगांव महानगर पालिका में 27 जनवरी को कांग्रेस के सभी 28 नगरसेवकों को तोड़ कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल किया था. राकांपा के इस चल से मालेगांव मनपा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. मालेगांव में कांग्रेस नगरसेवकों को राकांपा में शामिल कर इतरा रहे राकांपा नेताओं को आज कांग्रेस ने झटका दिया है.कांग्रेस ने राकांपा के नगराध्यक्ष सहित 20 नगरसेवकों को कांग्रेस में शामिल कर राकांपा से अपना हिसाब चुकता किया है. महाराष्ट्र में की महाविकास आघाड़ी सरकार में शामिल पार्टियां एक दूसरे के नगरसेवकों को तोड़ने के कारण तनाव चरम पर पहुंच गया है.
राकांपा ने मालेगांव में कांग्रेस को धोखा दिया तो कांग्रेस ने परभणी जिले के जिंतूर और सेलू में राष्ट्रवादी कांग्रेस को उसी की भाषा में जवाब दिया है. कांग्रेस एक कदम आगे बढ़ते हुए राकांपा के परभणी औरंगाबाद, नांदेड़ में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है. 

मुंबई के दादर स्थित तिलक भवन में नेताओं नगरसेवकों को शामिल कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी वर्ष राज्य की 14 महानगरपालिका और जिला पंचायत के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले शुरु हुई इस तोड़ फोड़ से महाविकास आघाड़ी में तनाव चरम पर पहुंच गया है. आने वाले समय में इन पार्टियों में और अधिक तनाव बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
हम नहीं देते प्रलोभन
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पाटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के आघाड़ी सरकार के दलों में समन्वय होना चाहिए. मालेगांव भिवंडी में राकांपा ने जो किया उस पर मुझे गुस्सा आया था लेकिन द्वेष नहीं आया. आज हमने भी शुरुआत की है. एक दूसरे के नेताओं को तोड़ने के बजाय समन्वय से काम करना चाहिए. हम किसी को न तो प्रलोभन देते हैं और न ही भीतरघात करते हैं. जो इस तरह का काम करते हैं उन्हें सचेत हो जाना चाहिए.




