शातिर चोर के आगे पुलिस नतमस्तक, लॉकअप से कुख्यात बाइक चोर फरार, तलाश में लगी पुलिस की कई टीमें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के पास कल्याण (Kalyan Mumbai) में बुधवार एक कुख्यात बाइक चोर पुलिस के लॉकअप ( police lockup) से फरारा (Thief absconding) हो गया. लॉकअप से चोर के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बस डिपो, रेलवे स्टेशन पर चोर की तलाश में भेजी गई पुलिस की टीम निराश होकर वापस लौट आई. अब चोर की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं जो मुंबई से लेकर उसके गांव तक पकड़ने में लगी हैं. (Notorious bike thief absconded from police lockup, many police teams engaged in search)
यह वाकया ठाणे जिले के कल्याण तालुका अंतर्गत आने वाले महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में घटित हुआ. आरोपी राम सखाराम काकड़ (19) जिस पथ पर बाइक चोरी के 25 मामले दर्ज हैं, एफआईआर संख्या 524/23 के तहत पुलिस हिरासत में था. आरोपी राम सखाराम काकड़ सुबह के 3 बजे लॉकअप यार्ड को मोड़ कर फरार हो गया. लॉकअप की सुरक्षा में तैनात एएसआई रामचंद्र मिसाल और अन्य गार्ड अधिकारियों चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
नाईट डयूटी अधिकारी, डीबी टीम अधिकारी/कर्मचारी ने कल्याण रेलवे स्टेशन परिसर, रेलवे अस्पताल परिसर, अन्य स्थानों पर तत्काल तलाशी ली गई, लेकिन आरोपी नहीं मिला. आरोपी के गांव निवासी बांद्रा, पोस्ट पिवली, तालुका-शहापुर जिला, ठाणे के लिए भी तुरंत पुलिस की एक टीम भेजी गई है. पुलिस का कहना है कि हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं. आरोपी कुख्यात बाइक चोर है, उसके खिलाफ पालघर, ठाणे, ठाणे,ग्रामीण, नासिक सहित विभिन्न जिलों में बाइक चोरी के 25 से अधिक मामले दर्ज हैं.