Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

भाजपा ने की गुजरात, महाराष्ट्र राज्यसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा गुजरात की चार महाराष्ट्र की तीन सीटों पर उतारे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारतीय जनता पार्टी(Bjp announces Rajysabha Condidate)  ने गुजरात और महाराष्ट्र की राज्यसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस छोड़कर मंगलवार को भाजपा ज्वाइन करने वाले अशोक चव्हाण को भी पार्टी ने टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाराष्ट्र में तीन उम्मीदवार उतारने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है.(BJP announces candidates for Gujarat and Maharashtra Rajya Sabha seats)
 महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजीत गुट मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की चार सीटों पर राज्यसभा सदस्य आराम से निर्वाचित हो सकते हैं. इनमें से दो सीट भाजपा और एक एक सीट शिवसेना, एनसीपी को दी गई है. लेकिन भाजपा ने एक अतिरिक्त उम्मीदवार उतार कर कांग्रेस की मुश्किल बढ़ा दी है. कांग्रेस महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को अपना उम्मीदवार बनाया है.
 गुजरात उम्मीदवार
1, जो पी नड्डा
2, गोविंदभाई ढोलकिया
3, मयंक भाई नायक
4, डॉ जसवंत सिंह मयंक सिंह परमार
 महाराष्ट्र उम्मीदवार
1,  अशोक चव्हाण
2, मेधा कुलकर्णी
3, डॉ अजीत गोपच्छडे

Related Articles

Back to top button