Breaking Newsक्राइममुंबई

सलमान के घर के बाहर फायरिंग पुलिस ने तीन लोकल सपोर्टर को हिरासत में लिया

विश्नोई गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी, बताया आखिरी चेतावनी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. सलमान खान के घर के बाहर हुईं  फायरिंग की घटना में मुंबई पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. इन तीनों को सांताक्रुज के वाकोला इलाके से हिरासत में लिया गया है. फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम इनसे पूछताछ कर रही है. इनके लोकल सपोर्टर होने की बात सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों पर शूटरों को बाइक उपलब्ध कराने का शक है. (Firing outside Salman’s house, police detained three)

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों की तस्वीर भी सामने आ गई है. इनमें से एक आरोपी गुरूग्राम का विशाल उर्फ कालू है.दूसरे की पहचान की जा रही है.
विश्नोई गैंग ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी 
अमेरिका में रहने वाले लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने भी इस घटना को सलमान खान के लिए पहली और आखिरी चेतावनी बताया है. उसने चेतावनी दी है कि अगली बार “गोलियां दीवारों या किसी खाली घर पर नहीं चलाई जाएंगी.
पोस्ट में उसने कहा कि हम अमन चाहते हैं. जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान, हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है. ताकि तुम समझ जाओ. हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखिरी चेतावनी है. इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी. और, जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं. बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं. पोस्ट के अंत में उसने जय श्री राम लिखा है.
 सलमान से मिले राज ठाकरे 
फायरिंग की घटना के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच कर मुलाकात की.

Related Articles

Back to top button