Breaking News

एफडीए के खिलाफ व्यापारियों का एक दिवसीय राज्यव्यापी बंद का एलान

एफडीए की जोरदार कार्रवाई से व्यापारी संगठनों में नाराजगी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) की जोरदार Traders announce one-day statewide bandh against FDA) कार्रवाई के खिलाफ राज्य भर के व्यापारी और व्यापार संघ आक्रामक हो गए हैं. व्यापारियों ने ‘एफडीए की कार्रवाई’ के विरोध में अब 26 नवंबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. इस संबंध में अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ के बैनर तले रविवार को चेंबूर में विभिन्न संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में व्यापारियों ने ‘एफडीए’ की कार्रवाई के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. हालांकि 26 नवंबर को होने वाले इस बंद के कारण आम नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की कमी महसूस नहीं होगी.

राज्य भर में कई छोटे और बड़े व्यवसाय अक्सर एफडीए द्वारा वारंट रहित छापे के अधीन होते हैं. इस समय व्यापारियों से रंगदारी जैसा भारी जुर्माना वसूला जाता है. इससे व्यापारियों को माथापच्ची करनी पड़ रही है. ऐसा आरोप फेडरेशन ऑफ इंडियन ट्रेडर्स (FAT) ने लगाया है. ऐसे में एफडीए की इन कार्रवाई को लेकर रविवार को हुई बैठक में  अगले कदम को लेकर विचार विमर्श किया.

एफडीए की मनमानी पर लगे रोक 

व्यापारियों का कहना है कि एफडीए की मनमानी कार्रवाई के विरोध में राज्य भर के ट्रेड यूनियन 23 नवंबर को मार्च निकालकर विरोध करेंगे.  इस संबंध में जिला अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा.  वे इन गतिविधियों की जांच के लिए एक विशेष समिति भी बनाएंगे. इस समिति के सदस्य 23 नवंबर को भूख हड़ताल करेंगे. फैट के महासचिव शंकर ठक्कर ने कहा कि अगर 25 नवंबर तक सरकार और प्रशासन ने इस संबंध में उचित स्टैंड नहीं लिया तो 26 नवंबर को व्यापारी और व्यापार संघ पूरे राज्य में हड़ताल का आह्वान करेंगे.

बैठक में शामिल हुए यह संगठन 

चेंबूर में हुई बैठक में ठाणे, फूड ब्रेवरेज एंड कन्फेक्शनरी एसोसिएशन, पुणे रिटेल मर्चेंट्स एसोसिएशन, ड्राई फ्रूट एंड स्पाइस मिल एक्सपोर्ट एसोसिएशन नवी मुंबई, महाराष्ट्र डेयरी प्रोडक्ट डीलर्स एसोसिएशन, मावा प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और कैट के महाराष्ट्र चैप्टर सहित अन्य प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

मिलावट करने वालों के खिलाफ है अभियान 

विदित हो कि महाराष्ट्र एफडीए दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारी के खिलाफ जोरदार अभियान शुरू किया है. एफडीए अधिकारियों ने की बड़े व्यापारियों के गोदाम पर छापामार कर मिलावटी पदार्थ जब्त किया है जिससे व्यापारियों में दहशत मच गई है. इस बारे में एफडीए के ज्वाइंट कमिश्नर शशिकांत केकरे ने कहा कि हमारा अभियान केवल मिलावट और गलत कार्य करने वालों के खिलाफ है.

Related Articles

Back to top button