
पुलिस स्टेशन के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियन को लेकर दिये गए विवादित बयान पर मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की ओर थी. उसी मामले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक पुत्र नितेश राणे शनिवार को मालवणी पुलिस ने 9 घंटे पूछताछ की. पुलिस स्टेशन से बाहर निकले नारायण राणे ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं पुलिस हमें बेवजह परेशान कर रही है. घटना के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह को फोन कर कहा था कि एक मंत्री वाली गाड़ी को तूल न दें, राणे ने कहा कि जिम्मेदार पद पर होने के कारण हमें बोलना चाहिए था इसलिए मैं अपने बात पर अब भी कायम हूं.
लंबी पूछताछ से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने पिता-पुत्र को समन भेजा था. दोनों नेता अपने वकील सतीश मानशिंदे के साथ शनिवार दोपहर 2 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.
इन दोनों नेताओं का बयान दर्ज करने के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विशाल ठाकुर और पुलिस उपायुक्त प्रवीण पडवल पहले ही पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. राणे से पहले वहां जमा हो रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को देख कर पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया था. इससे पहले राणे ने कोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से पूर्व जमानत देने की मांग की थी. कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी है.
दिशा सालियन की मां ने महिला आयोग में अपनी मृत बेटी की बदनामी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला आयोग के आदेश पर पुलिस ने नारायण राणे और नितेश राणे के खिलाफ एफआईआर एफआईआर दर्ज किया था. पुलिस की तरफ से भेजे गए समन पर अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं.
नितेश राणे पुलिस स्टेशन में पूछताछ से पहले ट्वीट किया था कि, लड़ाई तुमने शुरु की खत्म हम करेंगे. उन्होंने कहा कि आज एक नया खुलासा होगा.