Breaking Newsउत्तर प्रदेशवाराणसी

वाराणसी गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबी

नाव में सवार थे 34 यात्री, सभी को सुरक्षित बचाया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi  Boat full of passengers drowned in Ganga river) में आज सुबह यात्रियों से भरी एक नाव गंगा नदी में डूब गई. तुरंत चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के कारण सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. नाव में कुल 34 यात्री सवार थे. सभी यात्री दक्षिण भारत आंध्र प्रदेश के निवासी हैं जो वाराणसी भ्रमण के लिए आए थे. 

शनिवार सुबह 7.30 बजे हुए यह हादसा शीतला घाट पर हुआ. नाव में लगी लकड़ी की बल्ली टूटने के कारण नाव डूबने लगी जिससे उसमें सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. यात्रियों की चीख पुकार के बाद वहां खड़े दूसरे नाव के नाविकों और पुलिस नदी में डूब रहे यात्रियों को बचाने में जुट गए. सभी 34 यात्रियों को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

महिला को वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाव में सवार यात्रियों में किसी ने सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट नहीं पहना था. हालांकि समय रहते सभी को सुरक्षित बचा लिया गया. नाव में सवार डूबते यात्रियों को छोड़ कर नाविक फरार हो गया था. 

 वाराणसी दशाश्वमेध सर्किल के एसीपी अवधेश पांडे ने बताया कि घाट से गंगा स्नान पूजन के लिए 34 आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही नाव की बल्ली टूट गई थी. इसके कारण नाव डूबने लगी थी. सभी को बचा लिया गया है. एक दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. हादसे के दौरान किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी. मामले की जांच की जा रही है. 

Related Articles

Back to top button