Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
चूनाभट्टी हादसा 25 परिवारों का स्कूल में स्थानांतरण
पहाडी खिसकने से तीन घायल, अस्पताल में भर्ती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.मुंबई में पिछले रविवार सुबह से जारी भारी बारिश के कारण चूनाभट्टी के नारायण नगर में घरों पर पत्थर गिरने से हुए हादसे एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.(Chunabhatti Incident Transfer of 25 families to school) उनका सायन अस्पताल में इलाज चल रहा है. बीएमसी ने उस इलाके में रहने वाले 25 परिवारों को मनपा स्कूल में स्थानांतरण कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 10 बजे नागोबा चौक के चूनाभट्टी में पहाड़ी के पास नारायण नगर चाल में तीन-चार घरों पर अचानक पत्थर गिर गए. इससे घरों को नुकसान तो पहुंचा तीन लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया.
इस घटना में शुभम सोनवणे (15) को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सायन अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस ने दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. शुभम सोनवणे के पिता प्रकाश सोनवणे (40) और सुरेखा वीरकर (28) को भी सायन अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड ले जाया गया जहां शुभम और प्रकाश सोनवणे का इलाज चल रहा है. जबकि इलाज कराने के बाद बेहतर महसूस होने पर सुरेखा विरकर को घर भेज दिया गया=
इस बीच, बीएमसी के कुर्ला वार्ड कार्यालय ने पहाड़ी क्षेत्र में 25 घरों को खाली कर निवासियों को पास के मनपा के स्वदेशी स्कूल में स्थानांतरित कर दिया है. कुर्ला ‘एल’ वार्ड के सहायक आयुक्त महादेव शिंदे ने कहा कि उस स्थान पर नागरिकों के लिए भोजन, नाश्ता, पानी और आवास की व्यवस्था की गई है.
घरों को खाली करने का दिया था नोटिस
चूनाभट्टी में भूस्खलन के खतरे को देखते हुए मनपा वार्ड कार्यालय ने मानसून से पहले पहाड़ी के पास के कुछ निवासियों को अपने घरों को खाली कर सुरक्षित वैकल्पिक स्थानों पर स्थानांतरित होने के लिए नोटिस जारी किया था. हालांकि निवासियों ने समय रहते इसे गंभीरता से नहीं लिया.