विधायक पुत्र की गुंडागर्दी, सिंगर सोनू निगम और बॉडीगार्ड को धक्का मार कर गिराया
चेंबूर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फातर्पेकर (MLA prakash fatrpekar) के बेटे ने गुंडागर्दी करते हुए सिंगर सोनू निगम ( Singer Sonu Nigam) और उनके बॉडीगार्ड को धक्का मारकर सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया. देर रात निगम चेंबूर फेस्टिवल (Chembur Festival) में लाइव कंसर्ट ( live concert) करके बाहर निकल रहे थे उस वक्त यह घटना घटी. सोनू निगम ने मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. हालांकि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. (MLA’s son’s hooliganism, singer Sonu Nigam and bodyguard were pushed to the ground)
सोनू निगम ने पुलिस को दिए बयान में एमएलए प्रकाश फातर्पेकर के बेटे स्वप्निल प्रकाश फातर्पेकर को धक्का मुक्की, मारपीट करने का आरोप लगाया है. दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि वो एक प्रोफेशनल सिंगर है. कई कॉन्सर्ट या प्राइवेट शोज में अपनी टीम के साथ परफॉर्म करते है. कुछ दिनों पहले चेंबूर फेस्टिवल की टीम ने उन्हें लाइव परफॉर्मेंस के लिए एप्रोच किया था जिसके चलते वो सोमवार को चेंबूर जिमखाना में शाम 7 बजे अपने लाइव कॉन्सर्ट परफॉर्मेंस के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. शो 10 बजे तक चला. शो खत्म होने के बाद जब वो अपनी टीम के साथ जाने के लिए रवाना हुए. सीढ़ियो से उतरने समय पीछे से एक लड़का आया और सोनू निगम को पकड़ने की कोशिश करने लगा.
सोनू निगम के सहयोगी हरिप्रसाद ने सोनू निगम को जब उस लड़के को दूर करने की कोशिश की तो उस लड़के ने हरिप्रसाद को सीढ़ियों से धक्का देकर नीचे ढकेल दिया. उस लड़के ने आवेश में सोनू निगम को भी धक्का दिया जिसके कारण सोनू निगम भी सीढ़ियो पर लड़खड़ाते हुए गिरे गए. इस दौरान सोनू निगम के टीम के दूसरे सदस्य रब्बानी खान जब सोनू निगम को संभालने के लिए आगे बढ़े तो उस लड़के ने आवेश में रब्बानी खान को भी जोर से धक्का देकर गिरा दिया.
सोनू निगम के बयान के मुताबिक उन्होंने इसके बाद स्टाफ से इस लड़के के बारे में पूछा तो स्टाफ ने उन्हें बताया कि वो लड़का स्थानीय विधायक प्रकाश फार्तेपेकर का बेटा है. जिसके बाद सोनू निगम और उनकी टीम रब्बानी खान को लेकर जेन हॉस्पिटल पहुंचे और रब्बानी खान की चोट का एक्सरे करवाया.
पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 337,323 के तहत एफआईआर दर्ज की है. विधायक पुत्र की करतूत हर कोई अवाक है. सोनू निगम की टीम और चेंबूर फेस्टिवल के आयोजक समझ नहीं पाए कि आखिर स्वप्निल फातर्पेकर ने ऐसा क्यों किया. इस मामले में ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि यह घटना हुई है. मामले की जानकारी ली जा रही है. वही पुलिस उपायुक्त हेमराज सिंह राजपूत का कहना है कि गायक को चोट नहीं आई है. मामले की जांच की जा रही है.




