Breaking News

आखिरकार दहेज लोभी मिश्रा परिवार पर दर्ज हुआ दहेज हत्या का मामला, पुलिस उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद सीनीयर हुए मजबूर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

ठाणे. मीरा रोड में अस्मिता मिश्रा (26) (Ashmita Mishra Dowry Case) द्वारा 24 फरवरी शाम को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. अस्मिता मिश्रा के पिता अमर मिश्रा की शिकायत पर मीरा रोड पुलिया ने अस्मिता के पति अभय मनीष मिश्रा, ससुर मनीष अवधनारायण मिश्रा, सास प्रेमलता मिश्रा, ननद पायल मिश्रा, पूर्णिमा मिश्रा, देवर जयराज मनीष मिश्रा कुल 6 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित आईपीसी की धारा  304 बी, 498 ए, 386,420, 406,313, 323,504,34 के साथ दहेज हत्या अधिनियम की धारा 3 एवं 4 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. (Dowry murder case finally registered on dowry greedy Mishra family seniors were forced after the intervention of Deputy Commissioner of Police)

दरअसल अमर मिश्रा पिछले कई दिनों से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे लेकिन काशीमीरा पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक इसे आत्महत्या का केस दिखा कर मामले को रफा दफा करना चाह रहे थे. लेकिन अमर मिश्रा की गुहार को पर पुलिस उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर करना पड़ा.

अमर मिश्रा ने आरोप लगाया था कि अभय मिश्रा के परिवार ने अस्मिता का गला दबा कर हत्या कर मामले को आत्महत्या का रुप देने में लगे थे. इन लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी. और न ही मुझे बताया, पंचनामा भी नहीं करवाया और सीधे वोक्हार्ड हॉस्पिटल मीरा रोड लेकर गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि इसे मरे हुए आधे घंटे से ज्यादा हो गया है. काशीमीरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी इस मामले में लीपापोती करने में जुटे हैं. हत्या के 3 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है.

मलाड के रहने वाले अमर मिश्रा बिटिया की शादी बहुत धूमधाम से किए थे. एफआईआर के अनुसार 15,5100 रुपए तिलक के अलावा गहने आदि पर कुल 55 लाख 21 हजार रुपए खर्च किए थे. उसके बाद दहेज के लिए परिवार की तरफ से दहेज की मांग की जा रही थी. एफआईआर में अस्मिता को टार्चर करने, मारपीट करने का भी मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button