Breaking Newsउत्तर प्रदेशवाराणसी

गोरखपुर से वाराणसी के लिए शुरु हुई फ्लाइट सेवा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. गोरखपुर से वाराणसी ( flight form varansi to Gorakhpur )के लिए आज से फ्लाइट सेवा शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( cm yogi shoe green flag) ने इसे लेकर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि आज बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर से बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी के लिए नई उड़ान आरंभ हुई है. इस सेवा को शुरू करने के लिए उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया.
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अब सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र से फ्लाइट के जरिए जुड़ गया है. अब इस रूट पर लोग आसानी से यात्रा कर सकेंगे. गोरखपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु  वाराणसी आते हैं. उनकी यात्रा कार या बस से होती थी. फ्लाइट न होने की वजह से उनका काफी वक्त ट्रैवल करने में बर्बाद हो जाता था.
स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान
आज सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पाइसजेट की गोरखपुर-वाराणसी फ्लाइट का उद्घाटन किया. स्पाइस जेट की फ्लाइट एस जी 2949 ने वाराणसी से 8:52 बजे 20 यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए उड़ान भरी.

Related Articles

Back to top button