मविआ का एक उम्मीदवार हारेगा
विधान परिषद चुनाव से ठीक पहले चंद्रकांत पाटिल का दावा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. विधान परिषद चुनाव (Mlc Election) जारी रहने के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया कि ( A candidate from Mva will lose) महाराष्ट्र विकास आघाड़ी का एक उम्मीदवार हारेगा. भाजपा के प्रसाद लाड और कांग्रेस के भाई जगताप के बीच ही असली मुकाबला है. विधान परिषद की दस सीटों के लिए आज 11 उम्मीदवार मैदान में हैं.
चंद्रकांत पाटिल ने विधान भवन के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, हम यहां पूरे विश्वास के साथ मतदान करने आए हैं. भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवार शत-प्रतिशत जीतेंगे. राज्यसभा चुनाव के दौरान चुनावी रणनीति तैयार की गई थी. विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी इसी रणनीति पर काम किया है. आज भी बड़े पैमाने पर रणनीति बनाई गई है. देवेंद्र फडणवीस की रणनीति इस बार भी जरुर सफल होगी.
राष्ट्रवादी नेता छगन भुजबल ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के सभी 6 उम्मीदवार जीतेंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस उम्मीदवार एकनाथ खडसे ने कहा कि भाजपा के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. वहीं एमआईएम के विधायक फारुख शाह ने कहा कि उनका एक वोट राष्ट्रवादी और एक कांग्रेस उम्मीदवार को मिलेगा.
विधान परिषद के लिए वोटिंग चल रही है. अब तक 160 विधायकों ने अपने वोट डाले हैं. सबसे पहले भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवारों ने वोट डाला. विधान भवन में सभी पार्टियों के प्रमुख नेता अपने विधायकों को समझा कर वोट डालने की हिदायत दे रहे हैं. विधान परिषद चुनाव मविआ के लिए नाक का विषय बन गया है. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 26 वोटों की जरूरत है. शिवसेना के पास दो उम्मीदवार जिताने के बाद 4 अतिरिक्त वोट हैं जो कांग्रेस उम्मीदवार भाई जगताप को मिलेंगे. सबकी नजरें छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों पर टिकी हैं. इनके दम पर भाजपा और कांग्रेस दोनों अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. मतदान का रिजल्ट शाम पांच बजे घोषित किया जाएगा.