बीजेपी ने की नूपुर शर्मा, नवीन पर कार्रवाई
पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. भाजपा( Bjp Expelled) ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा( nupur sharma) और दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. नूपुर के बयान के बाद पूरे देश के मुसलमानों में गुस्सा देखा जा रहा था. नूपुर के बयान पर कानपुर में बड़ा विवाद मच गया था.
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी का अधिकृत बयान जारी कर कहा कि भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है. किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती है. किसी को ठेस पहुंचे भाजपा ऐसे बयान स्वीकार नहीं करती है. हालांकि बीजेपी के इस बयान में किसी घटना अथवा व्यक्ति का उल्लेख नहीं किया गया है.
अरुण सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि देश के संविधान की भी भारत के प्रत्येक नागरिक से सभी धर्मों का सम्मान करने की अपेक्षा है. सिंह ने कहा, ‘आजादी के 75वें वर्ष में, इस अमृत काल में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को निरंतर मजबूत करते हुए, हमें देश की एकता, अखंडता और देश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है.
नूपुर शर्मा के बयान के बाद भाजपा का यह बयान कई दिनों के बाद आया. इस बयान के बाद कानपुर में मुस्लिम पक्ष की तरफ से बड़ी संख्या में हिन्दुओं की दुकानों में तोड़ फोड़ कर हिंसा की घटना हुई थी. पार्टी ने नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए सदस्यता रद्द कर दी है. वहीं भाजपा के दिल्ली मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाल दिया गया है.