दादर टीटी, माटुंगा, धारावी का खत्म होगा इंतजार/धारावी में बनेगा मुंबई का सबसे सबसे बड़ा पंपिंग स्टेशन
प्रायरिटी वन पर होगा डीडी नाला का काम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. जल निकासी और जलजमाव की समस्या (Dadar TT, Matunga, Dharavi will wait for Mumbai’s largest pumping station to be built in Dharavi) झेल रहे दादर टीटी, हिंदू कॉलोनी, माटुंगा और धारावी के निवासियों के लिए बड़ी खबर है. बीएमसी अगले वर्ष दादर – धारावी नाले (DD Nala) के मुहाने पर मुंबई का सबसे बड़ा पंपिंग स्टेशन का निर्माण करने जा रही है. इस नाले का निर्माण मीठी नदी के पैकेज- 3 में शामिल किया गया था. लेकिन अब अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू ने इसे प्रायरिटी वन पर रख दिया है. इसका मतलब पैकेज -3 से पहले इस पंपिंग स्टेशन का निर्माण शुरू किया जाएगा.
पैकेज -3 के लिए 21000 करोड़ की राशि
मीठी नदी पैकेज -3 के लिए बीएमसी ने 2100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. उसी पैकज के तहत डीडी नाला और पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जाना था. लेकिन दादर, माटुंगा और धारावी में होने वाली जलजमाव की समस्या दूर करने की वर्षों से होने वाली मांग को देखते हुए बीएमसी ने पंपिंग स्टेशन को प्रायरिटी एक पर रख कर काम करने जा रही है. 2100 करोड़ की राशि से मीठी नदी के मुंबई शहर और उपनगर में विभिन्न कार्य प्रस्तावित हैं.
पंपिंग स्टेशन पर खर्च होंगे 250 करोड़
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि डीडी नाला और पंपिंग स्टेशन के निर्माण पर कुल 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का अनुमान है. पंपिंग स्टेशन के लिए जगह तय कर ली गई है. यह पंपिंग स्टेशन धारावी टी जंक्शन के पास मैनग्रोव रहित क्षेत्र में किया जाएगा. मेघवाडी नाले को भी इससे कनेक्ट किया जाएगा.
मुंबई का सबसे बड़ा पंपिंग स्टेशन
धारावी में बनने जा रहा पंपिंग स्टेशन मुंबई का सबसे बड़ा पंपिंग स्टेशन होगा. इसकी क्षमता प्रति सेकेंड 75 क्यूबिक मीटर होगी. मुंबई में कुल 6 पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें लवग्रोव पंपिंग स्टेशन अब तक सबसे बड़ा है. लवग्रोव पंपिंग स्टेशन की क्षमता प्रति सेकेंड 60 क्यूबिक मीटर है. इस पंपिंग स्टेशन के बनने के बाद दादर टीटी कैचमेंट, हिंदू कॉलोनी, फाइव गार्डन, माटुंगा और धारावी में होने वाली जलजमाव की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि नाले के निर्माण के लिए सीजेडएमए (CZMA) और मुंबई हाईकोर्ट की अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलने में 6 महीने का समय लगेगा. उसके बाद अगले वर्ष अप्रैल 2023 से पंपिंग स्टेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.
मैं पिछले 6 वर्षों से डीडी नाला और पंपिंग स्टेशन बनाने की मांग करती रही हूं. बीएमसी ने इसे प्रायरिटी 2 पर रखा था. हमने अतिरिक्त आयुक्त पी वेलारासू से मिल कर आग्रह किया कि इस काम को जल्द करें. अब उन्होंने इसे प्रायरिटी वन पर काम करने का आदेश दिया है.
राजेश्री शिरवडकर
पूर्व नगरसेविका, बीजेपी