Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई
15 दिन के बच्चे को समुद्र किनारे छोड़ फरार हुई मां
पुलिस की गिरफ्त में आते ही खुला राज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई पुलिस ने मरीन ड्राइव ( Marine drive police) के पास बस स्टाप पर अपने 15 दिन के नवजात बच्चे को छोड़ कर फरार होने ( Mother escaped leaving 15-day-old child on the seashore) मां और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. अपने बच्चे को ममता के आंचल में छुपाने के बजाय समुद्र किनारे बस स्टाप पर मरने के लिए छोड़ दिया था. सजग मुंबई पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया.
मरीन ड्राइव पुलिस ने मुंबई के अलग अलग स्थानों पर 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही. मरीन ड्राइव पुलिस के अनुसार पुलिस की एक टीम ने दोषियों का पता लगाने के लिए चर्चगेट से खडावली रेलवे स्टेशन तक 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. तब जाकर आरोपितों तक पहुंच सकी. पुलिस ने सरोज सत्यनारायण सहारन और रामसेवक प्रेमलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक सरोज की शादी राजस्थान में उससे दोगुनी उम्र के शख्स से हुई थी. पिछले रक्षाबंधन के दौरान सरोज के भाई रामसेवक उनसे मिलने राजस्थान गए था. हालांकि उस वक्त सरोज ने अपने भाई से कहा था कि मुझे मुंबई ले चलो मैं यहां नहीं रहना चाहती. सरोज की जिद को देखते उसे लेकरवह मुंबई लौट आया. उसके बाद, उसने वापस नहीं जाने का फैसला किया.
सरोज जब आई थी तो इस वह चार माह की गर्भवती थी. उसने गर्भपात कराने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उसने आखिरकार एक बच्चे को जन्म दिया. पति को पहले ही छोड़ चुकी सरोज बच्चे से भी पीछा छुड़ाना चाहती थी. वह बच्चे को लेकर मरीन ड्राइव आई और बस स्टाप के पास छोड़कर चली गई.
सरोज ने सोचा कि चूंकि इस क्षेत्र के अमीर लोग यहां आते हैं, इसलिए वे इस बच्चे को ले जाएंगे. इससे पहले छह मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि बच्ची को मरीन ड्राइव थाना क्षेत्र के चौपाटी के पास बस स्टॉप पर रखा गया है.
पुलिस उपनिरीक्षक मनीषा ढेकाले ने पुलिस दस्ते के साथ जाकर बच्चे को बचाया और बच्चा छोड़ने वाले के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया. बच्चे को इलाज के बाल कल्याण समिति के आशा सदन में रखा गया. बहुत देर तक बस स्टाप पर पड़े रहने के कारण बच्चे को फिलहाल जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने आरोपियों की तलाश मरीन ड्राइव यानी घटनास्थल के आस पास लगे इमारतों के सीसीटीवी फुटेज से की. फुटेज में चर्चगेट रेलवे स्टेशन से आ रहे बच्चे को पकड़े हुए पुरुष और महिलाएं दिखाई दिए. बच्चे को छोड़ने के बाद उसे मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन जाते देखा गया. उसके बाद दोनों आरोपी चर्चगेट से दादर उतरे. फिर उन्हें मध्य रेलवे के एक लोकोमोटिव में बैठे देखा गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने वेस्टर्न और सेंट्रल रेलवे के 40 से अधिक स्टेशनों पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी खंगालने के बाद आखिर में आखिरकार खडावली रेलवे स्टेशन पर उतरे जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.