
मंगलवार को मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Goregoan patrachall :मुंबई ,वर्षों से अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे गोरेगांव पत्राचाल निवासियों के दिन आखिरकार लौटने वाले हैं. यहां के 672 मूल निवासियों को 650 वर्ग फुट का फ्लैट मिलने जा रहा है. मंगलवार 22 फरवरी को शाम 5 बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में गोरेगांव क्रीड़ा भवन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भूमिपूजन करेंगे.
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, गृहनिर्माण मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड, केंद्रीय सामाजिक राज्यमंत्री रामदास आठवले, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, उद्योग व खनिज मंत्री सुभाष देसाई, मुंबई उपनगर जिला पालकमंत्री आदित्य ठाकरे, परिवहन मंत्री अनिल परब, मुंबई शहर पालक मंत्री असलम शेख, विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, राज्य मंत्री सतेज पाटिल, महापौर श्रीमती किशोरी पेडणेकर, रिपेयर बोर्ड के चेयरमैन विनोद घोसालकर म्हाडा उपाध्यक्ष अनिल डिग्गीकर आदी उपस्थित रहेंगे. इनकी उपस्थिति में गोरेगांव पश्चिम म्हाडा की जमीन पर सिद्धार्थ नगर सहकारी गृहनिर्माण संस्था (पत्राचाल) के पुनर्विकास का निर्माण शुरु किया जाएगा.
पत्राचाल 47 एकड़ जमीन पर बसा है. वर्षों से बिल्डरों की अदला बदली के कारण यह प्रोजेक्ट प्रलंबित था. अब म्हाडा ने इसे पूरा करने का बीडा उठाया है. म्हाडा की तरफ से मे. गुरुआशिष कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और म्हाडा के साथ त्रीपक्षीय एग्रीमेंट हुआ है. म्हाडा ने 12 जनवरी 2018 को गुरुकृपा बिल्ड़र को टर्मिनेशन नोटिस जारी किया था. नोटिस के खिलाफ बिल्ड़र ने यह प्रोजेक्ट 9 बिल्ड़रों को बेच दिया था. हाईकोर्ट में मामला जाने से प्रोजेक्ट का काम वर्षों तक बाधित रहा. 23 जून 2021 में राज्य सरकार ने अधूरा प्रोजेक्ट म्हाडा को पूरा करने का निर्णय लिया था. जिसके फलस्वरूप मंगलवार से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
फ्लैट में मिलेगी यह सुविधाएं
– 672 मूल निवासियों को 650 वर्गफुट (कारपेट क्षेत्र) का घर मिलेगा.
– वीट्रीफाइड फ्लोरिंग टाईल्स
– स्टीनलेस सिंक के साथ, ग्रेनाईट किचन ओटला,
-अल्युमिनियम स्लायडिंग खिडकियां
– बाथरूम व टॉयलेट में फुल हाईट सिरॅमिक टाईल्स
– बाथरूम में मिक्सर कॉक
– प्लास्टिक इमल्शन पेंट (भीतरी भाग)
– अक्रेलिक पेंट (बाहरी भाग)
– बालकनी में स्टीनलेस स्टील रेलिंग, टफन ग्लास के साथ
– अग्निरोधक फ्लश दरवाजा
– आधुनिक लिफ्ट
– बेसमेंट व पोडियम पार्किंग की सुविधा