महाशिवरात्रि: मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, स्वार्थ सिद्धि योग में पूजन का शुभ मुहूर्त
30 वर्ष बाद बना शुभ संयोग, हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुए मंदिर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आज महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023 ) पर देश भर के मंदिरों में शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. महाशिवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर आराध्य देव का दर्शन करने लोग सुबह से लाइनों में लगे हैं. प्रमुख मंदिरों के साथ गांव और कस्बों में भी दर्शन के लिए भारी भीड़ है. शिव मंदिर दर्शन के लिए 44 घंटे तक मंदिर खुले रहेंगे.
18 फरवरी को रात 2 बजे से ही मंदिरों में दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ जो 19 तारीख को भी जारी रहेगा. 30 वर्ष बाद शनि प्रदोष में सर्वार्थ सिद्धि योग बना है. यह योग जातकों की हर मनोकामना को पूरा करने वाली है. खासकर प्रदोष काल में भगवान शिव की सांध्य कालीन पूजा को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. शनि देव भी अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में मौजूद रहेंगे ही साथ ही सूर्य भी कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे.
इस दिन वाशी योग, सुनफा योग, शंख योग शाम 5.41 बजे के बाद सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. ग्रहों की यह दुर्लभ स्थिति भक्तों के लिए लाभकारी है. महाशिवरात्रि और प्रदोष शिव को अति प्रिय है.
शनि प्रदोष व्रत पूजा का समय
18 फरवरी शाम 06.21 से रात 8.02 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 5.42 से 19 फरवरी की सुबह 7.00 बजे तक
शिवपूजा निशिता काल मुहूर्त
19 फरवरी प्रातः 12.15 बजे से 1.06 बजे तक
18 फरवरी प्रथम प्रहर : शाम 6.21 से रात 9.31 बजे तक
द्वितीय प्रहर : रात 9.31 से 19 फरवरी सुबह 12.41 तक
तृतीय प्रहर: रात 12.41 से सुबह 3.15 बजे तक
चतुर्थ प्रहर: सुबह 3.51 से 7.00 बजे तक