Breaking Newsमुंबई

माहिम दरगाह के पीछे खाड़ी में डूबने से एक 12 साल के बच्चे की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. माहिम दरगाह की पीछे खाड़ी में आज शाम एक 12 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. ईद त्योहार के अवसर पर बच्चे सेलिब्रेक करने अपने घर से निकले थे. उनमें से कुछ बच्चे समुद्र में नहाने उतरे थे जिसके बाद यह हादसा हो गया. (A 12-year-old boy died due to drowning in the creek behind Mahim Dargah)

मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम पांच बजकर 17 मिनट पर माहिम दरगाह के पीछे एक बच्चे के डूबने की खबर मिली थी. उसमें पहले कुछ लोगों ने बच्चे को निकलकर अस्पताल ले गए थे.

सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल के आरएमओ ने बताया कि रिहान मंडल (12) को अस्पताल लाया गया था लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार रिहान को तैरने नहीं आता था. फिर भी गहरे पानी में उतर गया जिस कारण से वह डूबने लगा. उसके साथ पानी में उतरे दूसरे बच्चे पानी में ज्यादा भीतर तक नहीं गए. बच्चों के चिल्लाने के बाद वहां कुछ बड़े लड़कों ने उसे निकाल कर सायन अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों भर्ती करने से पहले उसे मृत घोषित कर दिया.

Related Articles

Back to top button