Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

शिवसेना नेता यशवंत जाधव को ED का समन

बीएमसी चुनाव से पहले शुरु हुआ मुश्किल वक्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिवसेना के उप नेता और मुंबई मनपा स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव (YASHWANT JADHAV) को प्रवर्तन निदेशालय  (ईडी) ने समन (ED SUMMONS SHIVSENA LEADER YASHWANT JADHAV) भेजा है  जाधव पर फेमा नियमों के उल्लंघन का आरोप है. बीएमसी चुनाव से पहले जाधव पर कार्रवाई से शिवसेना को तगड़ा झटका लग सकता है.

दो महीना पहले इनकम टैक्स में जाधव के घर पर छापा मारकर कर 36 प्रापर्टी का पता लगाया था. जांच जैसे जैसे आगे बढ़ी संपत्ति की संख्या बढ़कर 56 हो गई. इसमें से 41 संपत्ति को इनकम टैक्स एक्ट की धारा 132(9)B के निगरानी के लिए अटैच की गई है.

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता किरीट सोमैया ने बताया कि ईडी ने यशवंत जाधव को फेमा नियमों के उल्लंघन, विदेशों में मनी लांड्रिंग के जरिए पैसा भेजने का आरोप लगाया था. बीएमसी में बीजेपी नेता प्रभाकर शिंदे और विनोद मिश्रा ने  स्थायी समिति में लिए गए अनाप सनाप निर्णय, ठेकेदारों से सेटिंग कर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने का मामला उठाया था. इनकम टैक्स के छापे के बाद अब ईडी के समन से जाधव परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button