डॉ. त्रिलोकी मिश्रा बने लायंस डिस्ट्रिक्ट के एक्ज़ीक्यूटिव कैबिनेट सिक्रेटरी
कैंसर पीड़ित बच्चों के प्रति समर्पित रहे हैं डॉ. मिश्रा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.लायंस क्लब्स के राज्यपाल लायन मुकेश तनेजा द्वारा, लायंस क्लब्स के महज़ आठ वर्षों के सफ़र में मानव सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले पवई के समाजसेवी डॉ. त्रिलोकी मिश्रा (Dr. Triloki Mishra excutive Cabinet Secretary of lions club) की एक्ज़ीक्यूटिव कैबिनेट सेक्रेटरी पद पर नियुक्ति की गई है.
लायंस क्लब्स द्वारा कैंसर ग्रसित बच्चों की सेवा करने को एक नई दिशा देने वाले डॉ. मिश्रा की प्रशासनिक क्षमता को मान्यता देते हुए यह नियुक्ति की गई है.डॉ. मिश्रा कैंसर पीड़ित बच्चों के लगातार काम करते रहे हैं. उनके इस समर्पण के कारण अब तक सैकड़ों बच्चों को नवजीवन प्राप्त हुआ है.
डॉ मिश्रा ने, इस नियुक्ति में पूर्ण सहयोग देने के लिए पवई क्लब के समस्त सदस्यों एवं विशेष रूप से रीजन चेअरपर्सन लायन प्रियदेव श्रीमंगलम एवं लायन कपिलदेव सिंह का आभार व्यक्त किया.ग़ौरतलब है कि लायंस यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर डॉ मिश्रा को क्लब स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के पुरस्कारों से अनेकों बार सम्मानित किया गया है.