Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में तबादलों का खेल/कुछ तो गडबड है….

सत्ता में शीर्ष पर बैठे नेताओं में दिख रहा भरोसे की कमी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.महाराष्ट्र (Maharashtra Transfer of Officers Some things going Wrong) में नई सरकार के आने के बाद पिछली सरकारों के फैसलों को स्थगित करने के बाद अब राज्य के आईएएस, आईपीएस सहित महाराष्ट्र कैडर के अधिकारियों का थोक में तबादला किया जा रहा है. इन तबादलों के पीछे भी राजनीति हस्तक्षेप होने से अब इस पर भी सवाल उठने लगे हैं.
सोमवार को गृह विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर कर दिया था. गृह विभाग ने 118 अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की थी, इसमें डीसीपी रैंक के भी अधिकारी शामिल थे. अब एक दिन बाद ही डीजीपी ने 9 अधिकारियों के तबादले पर रोक लगा दी है.
 गृह विभाग ने सोमवार को 118 डीसीपी, एसपी, एडीएसपी, एसडीपीओ स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया था. इसमें करीब 14 डीसीपी रैंक के अफसरों को मुंबई पुलिस में ट्रांसफर कर दिया था. खबर है कि एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर हुए तबादले को  लेकर सत्ता के शीर्ष पर बैठे दो वरिष्ठ मंत्रियों के बीच समन्वय और भरोसे की कमी के कारण तबादलों को वापस लेना पड़ रहा है.
 9 अधिकारियों के तबादले पर रोक
 सोमवार को जारी हुए तबादलों के आदेश के बाद अब डीजीपी ने प्रशांत मोहिते, नम्रता पाटील, संदीप, दीपक देवराज, सुनील लोखंडे, प्रकाश गायकवाड, तिरुपती काकडे, योगेश चव्हाण, शर्मिष्ठा के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है.
   एक दूसरे पर घट रहा भरोसा
अब खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र सरकार में शीर्ष पर बैठे दो नेताओं के बीच विश्वास की कमी हो रही है. आइएएस अधिकारियों के तबादले को लेकर भी इसी तरह की बातें सुनने को मिली थीं. चुनिंदा अधिकारियों को अपने मनपसंद के विभाग में लाने के लिए थोक में तबादले किए जा रहे हैं. इन तबादलों में दो शीर्ष नेताओं में अहम का भाव भी दिखाई दे रहा है. मंत्री भी अपने पसंदीदा अधिकारियों को लाने के लिए आतुर दिख रहे हैं. समन्वय के बिना हो रहे तबादलों से नाराजगी भी बढ़ रही है. सरकार को आए अभी तीन महीने हुए हैं. एक तरफ मंत्रियों का बड़बोलापन मुख्यमंत्री को मुश्किलों में डाल रहा है. वहीं भाजपा भी सहयोगी मंत्रियों के व्यवहार से खफा है. बालासाहेबांची शिवसेना और भाजपा भले ही मनमुटाव को ढंकने का प्रयास करें. जिस तरह से फैसले लिए जा रहे हैं दोनों दलों के बीच कड़वाहट पैदा हो रही है. इस सरकार में कुछ तो गड़बड जरुर है.

Related Articles

Back to top button