Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

राख बन चुका आशियाना, जान को छोड़कर सब कुछ तबाह

भोजन, पानी के लिए भी जूझते बच्चे, बूढ़े, जवान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mumbai Fire: मुंबई. मलाड (Malad Appapada) के आनंद नगर अप्पापाडा में सोमवार शाम पांच बजे लगी आग 6 घंटे बाद तो बुझ गई, लेकिन आगजनी के बाद विस्थापित हुए हजारों लोगों को न केवल पेट की आग बुझाने के लिए बल्कि वस्त्र और छप्पर के लिए भी जूझना पड़ रहा है.  सोमवार की आग में लगभग 3000 झोपड़े जल कर राख हो चुके हैं. इस आगजनी में लोगों की जान को छोड़कर सब कुछ राख हो चुका है. (Anand Nagar Appapada’s house has become ashes, everything except life has been destroyed)

आग से विस्थापित हुए लोगों के पास अपना जला हुआ आशियाना निहारने के अलावा को चार नहीं बचा है.  मुंबई महानगरपालिका ने विस्थापितों के लिए अस्थाई निवास और खाने की व्यवस्था की है लेकिन यह व्यवस्था भी अपर्याप्त साबित हो रही है. बीएमसी ने बुवा सालवी मैदान, चैतन्य हॉल, मलाड पूर्व मनपा मैटरनिटी अस्पताल के सामने व्यवस्था की है. मैदान में खुले आसमान के नीचे बिना बिस्तरों के रात निकालनी पड़ी.

आनंद नगर में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग फैलकर 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र के सभी झोपड़ों को राख बनाने के बाद ही थमी. इस दौरान कुल 12 एलपीजी सिलेंडर में ब्लास होने से आग और भयानक होती गई. जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों को 7 घंटे तक जूझना पड़.

मुंबई में पिछले दो दिनों में आग की तीन घटनाओं से फायर ब्रिगेड कर्मियों को व्यस्त रखा. सुबह में जोगेश्वरी पश्चिम रिलीफ रोड के घास कंपाउंड में लगी आग के कारण वहां 200 फर्नीचर की दुकान आग में स्वाहा हो गई. आगजनी की यह दोनों घटनाएं इतनी विकराल थी कि तीन लेवल की आग घोषित करना पड़ा. यही नहीं मंगलवार को दहिसर पूर्व चेक नाका के पास तरे कंपाउंड स्थित कृष्णा होटल में लगी थी. पूरा होटल राख के मलबे में तब्दील हो गया है.

अप्पापाडा आग में एक व्यक्ति की लाश मिली थी जो बुरी तरह जल चुकी थी. मंगलवार को व्यक्ति की पहचान हसन मलप्पा (50) के तौर पर हुई है. कुरार विलेज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक सचिन गाडवे ने इसकी पुष्टि की है. बहरहाल आग में जल चुके घरों और विस्थापितों के पुनः बसाने की चुनौती है. बिना सरकारी सहायता के यह संभव नहीं है, क्योंकि जान बचाने के लिए जिस कपड़े में लोग बाहर भागे थे लगभग 24 घंटे बाद अब भी उसी स्थिति में हैं.

 

Related Articles

Back to top button