पिलकिछा स्थित गोमती पुल पर हादसा, 40 फुट खाईं में गिरा कंटेनर
ड्राइवर की मौत, दो घायल,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. खुटहन थाना क्षेत्र के अंर्तगत पिलकिछा स्थित गोमती नदी पुल पर बुधवार को एक कंटेनर दुर्घटना ग्रस्त होकर 40 फिट खाईं में गिर गया.(Accident on Gomti bridge located at Pilkicha, container fell in 40 feet ditch) इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज से दवा भरकर आ रहा कंटेनर पुल के पास खड़े एक ठेले को टक्कर मार अनियंत्रित हो गया. ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. कंटेनर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 40 फिट नीचे नदी के किनारे खाईं में गिर गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने ड्राइवर मनोज यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल क्लीनर और ठेले वाले को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया.
मृत ड्राइवर मनोज यादव (38) खोभरिया गांव के निवासी थे. वे कंटेनर में पर दवा भर कर प्रयागराज से शाहगंज आ रहे थे. उनके साथ इसी गांव निवासी क्लीनर संदीप यादव भी सवार था= कंटेनर पुल के पास पहुंचा था कि वहीं ठेला लगाकर दाना बेच रहे महेंद्र निषाद के ठेले को टक्कर मार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नदी के किनारे जा गिरा. टक्कर की तेज आवाज़ सुन तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक का शीशा तोड़ दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने इ मनोज को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पीएम हेतु भेज दिया है= घायल संदीप यादव और महेंद्र निषाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.