अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, बीएमसी लगाएगी 200 फीसदी जुर्माना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में अतिक्रमण करने वालों पर बीएमसी तोड़क कार्रवाई के साथ संपत्ति कर का 200 फीसदी जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया है. लगातार अवैध निर्माण के कारण मुंबई का चेहरा बिगड़ता जा रहा है. फुटपाथ पर पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं है. इससे खफा बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर उसे ध्वस्त करने का आदेश दिया है. (There will be no mercy for encroachers, BMC will impose 200 percent fine)
बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी ने बीएमसी अधिकारियों की आज मनपा मुख्यालय में बैठक बुलाई थी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अतिक्रमण निष्कासन में तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि बीएमसी अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर कर अतिक्रमण को निष्कासित करें. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी ने अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.