Breaking Newsमुंबई

अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, बीएमसी लगाएगी 200 फीसदी जुर्माना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में अतिक्रमण करने वालों पर बीएमसी तोड़क कार्रवाई के साथ संपत्ति कर का 200 फीसदी जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया है. लगातार अवैध निर्माण के कारण मुंबई का चेहरा बिगड़ता जा रहा है. फुटपाथ पर पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं है. इससे खफा बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर उसे ध्वस्त करने का आदेश दिया है. (There will be no mercy for encroachers, BMC will impose 200 percent fine) 

बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी ने बीएमसी अधिकारियों की आज मनपा मुख्यालय में बैठक बुलाई थी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अतिक्रमण निष्कासन में तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि बीएमसी अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर कर अतिक्रमण को निष्कासित करें. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी ने अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डाॅ.अश्विनी जोशी ने कहा कि अतिक्रमण निष्कासन विभाग के अधिकारी अनधिकृत निर्माण के खिलाफ प्रभावी ढंग से अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तय करें. अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक संसाधनों की समुचित योजना बनाकर तोड़क कार्रवाई तुरंत शुरू करें.

जनवरी, फरवरी और मार्च तीन माह में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं.मुंबई महानगरपालिका अधिनियम, 1888 की धारा 152 (ए) के तहत अवैध निर्माण करने वालों पर संपत्ति कर का 200 प्रतिशत जुर्माना वसूल करें. साथ ही अनाधिकृत निर्माणों को नोटिस जारी कर उन्हें तुरंत तोड़े और जुर्माना वसूल करें.

Related Articles

Back to top button