Breaking Newsखेलगुजरात

क्रिकेट जगत के चाकलेटी हीरो सलीम दुर्रानी का निधन

88 वर्ष की आयु में जामनगर में ली अंतिम सांस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Salim Durrani passes away: अहमदाबाद. भारत के हरफनमौला अलराउंडर खिलाड़ी सलीम दुर्रानी का रविवार को गुजरात के जामनगर में इन्तेकाल (निधन) हो गया. वे 88 वर्ष के थे.(Salim Durrani, the chocolatee hero of the cricket world, passed away)

सलीम दुर्रानी बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर थे. उन्होंने 1960 से  1973 तक 29 टेस्ट खेले , जिसमें 1,202 रन बनाए और 75 विकेट लिए.उन्हें उस जादुई स्पेल के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है जिसने भारत को 1971 में वेस्टइंडीज में पहली टेस्ट जीत दिलाने में मदद की, जिसे सुनील गावस्कर के टेस्ट डेब्यू के लिए भी याद किया जाता है.

दर्शकों की मांग पर उड़ाते थे छक्का 

सलीम दुर्रानी स्टेडियम में दर्शकों की मांग पर छक्के मारने के अपने जुनून के लिए जाने जाते थे. स्टेडियम में जिधर से दर्शकों की छक्का मारने की मांग की जाती उधर छक्का उड़ाते थे.

उनका जन्म 1934 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. उनके पिता अब्दुल अजीज दुर्रानी अविभाजित के दो मैच खेले थे. विभाजन के बाद पिता पाकिस्तान चले गए, लेकिन सलीम दुर्रानी अपनी मां के साथ भारत में ही रहे. टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 7 अर्धशतक उनके नाम दर्ज है. जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 8545 रन बनाए थे जिसमें 14 शतक और 45 अर्धशतक थे.

सलीम दुरानी क्रिकेट के दिग्गज थे, अपने आप में एक संस्थान थे. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया.मैदान पर और बाहर, वह अपनी शैली के लिए जाने जाते थे. सलीम दुर्रानी को चाकलेटी हीरो भी कहा जाता था. वे परवीन बॉबी के फिल्म चरित्र में हीरो की भूमिका निभाई थी. उनके इन्तेकाल पर क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर है. तमाम क्रिकेटरों के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. दुर्रानी को जामनगर में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

 

Related Articles

Back to top button