सेंट्रल पब्लिक इनफार्मेशन ऑफीसर बता कर लोगों से की धोखाधड़ी
नवीन आर नाइक फर्जी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर दिलाने के नाम पर ठगने वाले ठाणे निवासी नवीन आर नाइक के (People cheated by claiming to be Central Public Information Officer) खिलाफ बीजेपी नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
परेल विलेज के रहने वाले यशवंत रघुनाथ नलावडे बीजेपी नेता किरीट सोमैया से मिलने गए थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में ठाणे महानगरपालिका ने ठाणे पश्चिम पोखरण 2 में सड़क चौड़ी के समय घर मिलेगा. इसलिए यशवंत नलावडे में नवीन नाइक की मध्यस्थता में झोपड़ा खरीदा था. 2019 में ठाणे मनपा ने झोपड़ा तोड़ने का नोटिस भी भेजा. लेकिन अभी तक उन्हें घर नहीं मिला. नलावडे सोमैया को अपना दर्द बता रहे थे. उनके साथ घर मिलने का लालच देने वाले नवीन नाइक भी थे.
नवीन नाइक जब किरीट सोमैया से मिला तो उसने अपना विजिटिंग कार्ड दिया जिस पर भारत एम्बलम भी छपा था. नवीन आर नाइक के विजिटिंग कार्ड पर पर पब्लिक इनफार्मेशन ऑफीसर मिनिस्ट्री ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू गवर्नमेंट इंडिया लिखा गया था. किरीट सोमैया ने बताया कि उन्होंने जब नवीन नाइक से बात कि तो उसने अपना परिचय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय मंत्री जितेन्द्र सिंह के कार्यालय में काम करने की जानकारी दी थी. सोमैया ने जब जितेन्द्र सिंह के कार्यालय में पूछताछ की तो पता चला इस नाम का कोई व्यक्ति उनके कार्यकाल में काम नहीं करता है.
जिसके बाद सोमैया ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने नवीन रविन्द्र नाइक निवासी अभिषेक सोसायटी पोखरण रोड 2 ठाणे के खिलाफ भारतीय राजमुद्रा का दुरुपयोग करने, लोगों को गुमराह करने के आरोप में भादंसं की धारा 170,171,417,419,465,468,471,476 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.