उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने का किया आग्रह

मुंबई. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 ( Prayagraj Mahakumbh Mela 2025) को वृहद स्तर पर आयोजित करने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल का क्षेत्रफल बढ़ा कर 60.000 हेक्टेयर कर दिया गया है. इस बार अलग से टेंट सिटी बनाई गई है. गंगा तट को प्लास्टिक मुक्त किया गया है और साफ-सफाई के साथ पेयजल की बेहतर व्यवस्था की गई है. मरीन ड्राइव की तर्ज पर गंगा किनारे 15.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया है. पाठक अपने महाराष्ट्र दौरे पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से महाकुंभ में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को भी महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया. (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak urged Chief Minister Devendra Fadnavis to attend the Prayagraj Maha Kumbh)
उत्तर प्रदेश सरकार पिछले तीन सालों से महाकुंभ की तैयारी कर रही है और इस वजह से नए ब्रिज, वेटिंग एरिया आदि का भी निर्माण किया गया है. साथ ही स्टेशनों के भी सभी कार्यों को खत्म कर लिया गया है.
प्रयागराज से अयोध्या के लिए रिंग रेल
वर्ष 2025 में महाकुंभ मेला प्रयागराज में लगाया जा रहा है. महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा. महाकुंभ के लिए अयोध्या से लेकर प्रयागराज तक 4 रिंग रेल की भी व्यवस्था की गई है. महाकुंभ मेले में 13,000 सर्विसेज चलाई जाएंगी.
45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
हर 12 वर्ष के बाद होने वाले इस आयोजन का कोई मेल नहीं है. प्रयागराज में सारी जीवनशैली एक माले जैसे पिरो जाती हैं. पृथ्वी पर लगने वाला यह सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला है. ऐसे में स्नान के साथ साथ पूजन की भी सारी व्यस्था की गई हैं. जानकारी के मुताबिक 2019 में कुंभ में 25 करोड़ लोग पहुंचे थे. वहीं माना जा रहा है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ लोग शामिल होंगे.