Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

ई मोजेस रोड से एनी बेसेंट रोड तक बनेगा पेडस्ट्रियन अंडरपास

नेहरू तारामंडल और विज्ञान केंद्र के बीच नाले पर ब्रिज

बीएमसी खर्च करने जा रही 350 करोड़

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. वर्ली स्थित डॉ, ई मोजेस रोड और डॉ एनी बेसेंट रोड के नीचे(Pedestrian underpass to be built from E Moses Road to Annie Besant Road) बीएमसी पेडस्ट्रियन अंडरपास बनाने जा रही है. इस अंडरपास के बन जाने से सड़क पार करने की समस्या से निजात मिल जाएगी. सड़क पार करते समय यहां हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसी तरह नेहरू प्लेटोरियम और नेहरू विज्ञान केंद्र के बीच नाले पर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इससे यहां आने वालों स्कूली बच्चों और आगंतुकों के लिए राहत मिलेगी. इन दोनों कार्यों पर बीएमसी 350 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है.

मरियम नगर और नेहरू विज्ञान केंद्र और  तारामंडल में स्कूली बच्चों और लोगों को सड़क पार करने में हो रही परेशानी को देखते हुए यहां यहां सबवे बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर बीएमसी आयुक्त कार्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है.

नेहरू विज्ञान केंद्र से सटा हुआ बड़ा नाला है. इस पर भी बीएमसी एक ब्रिज का निर्माण करेगी. एफ दक्षिण विभाग के अंतर्गत आने वाले वर्ली में 18.3 मीटर चौड़ी सड़क, मरियम्मा नगर और नेहरू विज्ञान केंद्र के बीच से गुजरती है. यह ब्रिज 450 मीटर लंबा और 19 मीटर चौड़ा होगा. इसमें 23 स्पेंस होंगे जिसकी लंबाई 19 मीटर होगी.

बीएमसी अधिकारी ने बताया कि पेडस्ट्रियन अंडरपास के निर्माण के लिए बीएमसी ने 280 करोड़ 78 लाख 3 हजार 535 लागत आने अनुमान लगाया था. मेसर्स आरपीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सनराइज स्टोन इंडस्ट्रीज मेसर्स पिनाकी इंजीनियर्स एंड डेवलपर्स ने संयुक्त रुप से 15 प्रतिशत माइनस पर निविदा प्राप्त किया है. कर एवं अन्य राशि सहित इस कार्य की कुल लागत 285 करोड़ 26 लाख 89 हजार 985 होगी.

उपरोक्त दोनों कार्य के लिए बीएमसी 350 करोड़ रुपए खर्च करेगी.ज्ञटेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए बीएमसी आयुक्त के पास भेजा गया है. प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद ठेकेदार को 24 महीने में काम को पूरा करना होगा.

Related Articles

Back to top button