शिवसेना में बगावत का दौर जारी,रामदास कदम ने भेजा इस्तीफा
विधायक योगेश कदम भी छोड़ सकते हैं उद्धव ठाकरे का साथ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. शिंदे गुट में एक तरफ सांसद, विधायक और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. वहीं अब पिछले कई दिनों से नाखुश चल रहे शिवसेना नेता और पूर्व पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने शिवसेना नेता के पद से इस्तीफा (Ramdas Kadam Resigned from ShivSena) दे दिया है. कदम ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर नाराजगी भी जताई है.
शिवसेना नेता रामदास कदम ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि वह नेता पद से इस्तीफा दे रहे हैं. शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने मुझे शिवसेना का नेता नियुक्त किया. हालांकि, बालासाहेब की मृत्यु के बाद, शिवसेना ने नेता के पद पर रहते हुए कोई महत्व नहीं दिया गया.
कदम ने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद आप इतने व्यस्त हो गए कि शिवसेना नेताओं को विश्वास में भरोसे में लेना उचित नहीं समझा. कदम ने यह भी आलोचना की कि मुझे और मेरे बेटे विधायक योगेश कदम को अपमानित किया गया है.
विधानसभा चुनाव से पहले मुझे अचानक मातोश्री बुलाया गया और आदेश दिया कि कोई भी आपकी कितनी भी आलोचना करे या पार्टी के बारे में कुछ भी कहे, मातोश्री के बारे में कोई भी कुछ भी कहे, हम मीडिया के सामने बिल्कुल भी नहीं जाएंगे. कोई बयान नहीं देना है. मुझे अभी तक पता नहीं नहीं चला कि ऐसा क्यों किया गया. कदम ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि पिछले 3 साल से वह अपना मुंह बंद कर अपमान को सह रहे हैं.
2019 में जब एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बना रहे थे, उस समय भी हमने अनुरोध किया था कि बालासाहेब जीवन भर एनसीपी और कांग्रेस के साथ लड़े और हिंदुत्व की रक्षा की. बालासाहेब कहा करते थे कि कांग्रेस को एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए और मैंने भी ऐसा ही किया. लेकिन मुझे खेद है कि आपने मेरी बात नहीं मानी. रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे को शिवसेना नेता के पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि अगर बाला साहेब शिवसेना प्रमुख होते तो मेरे साथ ऐसी नौबत नहीं आती.
रामदास कदम शिवसेना नेता और कोंकण के फायर ब्रांड नेता के रूप में जाने जाते हैं. हाल ही में कदम आरोप लगा था कि उन्होंने अनिल परब के खिलाफ भाजपा नेता किरीट सोमैया को जानकारी उपलब्ध कराई थी. इतना ही नहीं उनके ऑडियो क्लिप्स भी वायरल हुए थे. जिसके बाद से शिवसेना ने कदम से दूरी बना ली थी. अब शिंदे गुट के गठन के बाद कदम ने इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं उनके बेटे विधायक योगेश कदम भी जल्द ही शिंदे समूह में शामिल होने के संकेत दिए हैं.