Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

हिम्मत है तो महीने भर में बीएमसी और विधानसभा का चुनाव कराएं

उद्धव ठाकरे ने दी अमित शाह को चुनौती

गट प्रमुखों से भराया गया बॉड
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पहली बार सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे भाजपा और शिंदे गुट पर जम कर बरसे. (If you have the courage, conduct elections to BMC and Vidhansabha within a month)
उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है तो अपने चेले चपाटे से कह कर एक महीने में बीएमसी और विधानसभा का चुनाव करा लें. उन्हें शिवसेना की ताकत का पता चल जाएगा.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे लोग गद्दारी कर सूरत ढोकला खाने चले गए थे. शिवसेना में इतनी ताकत है कि जमीन दिखाने वालों को आसमान दिखा सके. उद्धव ठाकरे ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है. हमारी दशहरा रैली शिवाजी पार्क में ही होगी.
उन्होंने कहा कि 25 वर्ष युति में रह कर सड़ गए. शिवसेना ने ही उनको बड़ा किया. अब वे हमे आंख दिखा रहे हैं. मुंबई में होने वाली  किसी भी आपदा में  शिवसैनिक मदद के लिए पहले पहुंचते हैं.
 महाराष्ट्र के उद्योग को गुजरात ले गए 
भाजपा पर प्रहार करते हुए ठाकरे ने कहा कि वर्ली  डेरी ,  धारावी का आर्थिक केंद्र, गुजरात ले गए. यह हमारी योजना थी.  धारावी वालों को घर मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि वेदांत फॉक्सकॉन इसका ताजा उदाहरण है. महाराष्ट्र के साथ शिवसेना को कमजोर करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. शिवसेना मतलब विश्वास है. विकास है. शिवसेना पर आज भी लोगों का भरोसा है. इसे कोई तोड़ नहीं सकता. उद्धव ने कहा कि वे कमलाबाई से चिढ़ते हैं लेकिन भाजपा का कमलाबाई नाम हमने नहीं शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने दिया था.
कोरोना में अनेक लोग मृत हुए. हमने अनेक लोगों के प्राण बचाए. भाजपा वालों को कहीं देखा क्या. मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि वे अपने चेले चपाटों से कहें, उनमें हिम्मत है तो एक महीने में बीएमसी और विधानसभा का चुनाव लेकर दिखाएं. उनका शिवसेना खत्म करने का षड्यंत्र पूरा नहीं होगा. हमारे साथ शिवसैनिक हैं. इस लड़ाई या उससे घबराने की नहीं है. बाला साहेब के शिवसैनिक मर्द हैं.
     स्टेज पर संजय राउत की कुर्सी 
उससे पहले वहां उपस्थित सभी गट प्रमुखों से स्टांप पेपर पर बांड भरवाया गया. यह शिवसेना को कोर्ट या चुनाव आयोग में असली शिवसेना साबित करने में सहायक हो सकता है. शिवसेना सांसद संजय राउत अभी जेल में है लेकिन उनके लिए भी अलग से कुर्सी लगाई गई थी.

Related Articles

Back to top button