Breaking Newsएमएमआरमहाराष्ट्रमुंबई
सिडको आज निकाल रहा 4 हजार घरों की लॉटरी
जानें, मुंबई में म्हाडा की लॉटरी कब

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नवी मुंबई में सिडको आज 4 हजार घरों की (Cidco is taking out lottery of 4 thousand houses today ) लॉटरी निकालने जा रहा है. लॉटरी निकालने का कार्यक्रम बेलापुर सिडको मुख्यालय में शुरू हो चुका है. निजी बिल्डरों की अपेक्षा सिडको घरों को लोग प्राथमिकता दे रहे हैं. लेकिन मुंबई में घर पाने का सपना कब साकार होगा? लेकिन यह खबर आपके काम की है. म्हाडा का कोकण बोर्ड भी जल्द चार हजार घरों की लॉटरी निकालने जा रहा है.
सिडको के घर के 4 हजार घरों के लिए 16 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. सिडको ने सस्ते घरों के लिए इस बार डिपॉजिट राशि बढ़ा दी थी जिस कारण घरों के लिए आने वाले आवेदन घट कर हजारों में आ गए. फिर भी चार हजार घरों के लिए 16 हजार आवेदन यानी चार गुना आए हैं. भाग्यशाली लोगों को लॉटरी लगेगी.
मुंबई में भी लंबे समय से म्हाडा ने घरों की लॉटरी नहीं निकाली गई है. मुंबई में अपने घर का सपना पालने वालों को अभी लंबा इंतजार करना होगा. लेकिन म्हाडा का कोकण बोर्ड अगले महीने दिसंबर में ठाणे, विरार सहित अन्य भागों में 4 हजार घरों की लॉटरी निकाल सकता है.
मुंबई में म्हाडा के पास जगह की कमी के कारण घर पाने वालों का सपना अभी पूरा नहीं होने वाला है. हां मुंबई के बाहर ठाणे विरार में घर लेने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. दिसंबर में लॉटरी निकालने की तैयारी अंतिम चरण में है.
म्हाडा कोकण बोर्ड की लॉटरी में ठाणे, नवी मुंबई, वसई- विरार, कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्रों घरों को शामिल किया गया है. कोकण बोर्ड ने 14 अक्टूबर 2021 को 8,984 घरों की लॉटरी निकाली थी. उस समय दो लाख 46 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. म्हाडा कोकण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि घरों की लॉटरी निकालने की तैयारी अंतिम चरण में है. हालांकि म्हाडा ने भी इस बार डिपॉजिट राशि को बढ़ा दिया है. इससे सिडको की तरह आवेदनों की संख्या घटने की संभावना है.