Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्र

केरल में ट्रेन जलाकर घायल अवस्था में पहुंचा रत्नागिरी, एटीएस ने संदिग्ध आरोपी को किया गिरफ्तार

रत्नागिरी में अस्पताल से फरार हो गया था आरोपी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Kerla train Attack:मुंबई .केरल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुए विवाद में एक साथी यात्री को आग लगा दी गई. आरोपी घायल अवस्था में महाराष्ट्र के रत्नागिरी पहुंच गया था. आरोपी को  रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया है. महाराष्ट्र एटीएस और सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी की संयुक्त टीम ने आधी रात में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. (Ratnagiri reaches injured after burning train in Kerala, ATS arrests suspected accused)

आरोपी शाहरुख सैफी को रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने 2 अप्रैल को केरल में एक ट्रेन में आग लगा दी थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी फरार हो गयाा थ.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय खुफिया एजेंसी और महाराष्ट्र एटीएस द्वारा आरोपी शाहरुख की तलाश की जा रही थी. इसकी लोकेशन रत्नागिरी में मिली है. रत्नागिरी के एक अस्पताल में पूछताछ के बाद उसके ठिकाने का पता चला. केरल में एक ट्रेन में आग लगाने के बाद उतरते समय उनके सिर में चोट लग गई थी. उन्हें इलाज के लिए रत्नागिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शाहरुख  इलाज पूरा किए बिना अस्पताल से भाग गया था. उसके बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी और महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने रत्नागिरी समेत इलाके में उसकी गहन तलाशी ली. रत्नागिरी स्टेशन से शाहरुख सैफी को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल आरोपी आरपीएफ रत्नागिरी की हिरासत में है और केरल पुलिस उसे हिरासत में लेने के लिए रत्नागिरी में दाखिल हुई है.

Related Articles

Back to top button