पालघर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, पश्चिम रेलवे की 46 ट्रेनों का संचालन रद्द
रेल ट्रैक सही करने में लगे 300 से अधिक कर्मचारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.महाराष्ट्र के पालघर यार्ड (Palghar Train Dirailment) में मंगलवार को प्वाइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन और 1 बीवीजी के पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है. स्टील कॉइल्स ले जाने वाली मालगाड़ी ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन से आ रही थी और महाराष्ट्र के कलंबोली स्टेशन की ओर जा रही थी. (Goods train derailed in Palghar, 46 trains of Western Railway cancelled)
यह घटना मंगलवार करीब 17:08 बजे की है. पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, 46 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 18 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, 9 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और अब तक 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
- 93007 चर्चगेट – दहानू रोड
- 93008 दहानू रोड – बोरीवली
- 93009 चर्चगेट – दहानू रोड
- 93011 चर्चगेट – दहानू रोड
- 93013 बोरीवली – दहानू रोड
- 93015 चर्चगेट – दहानू रोड
- 93008 दहानू रोड – बोरीवली
- 93010 दहानू रोड – विरार
- 93012 दहानू रोड – विरार
- 93014 दहानू रोड – विरार
- 93016 दहानू रोड – विरार
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन की मदद से ट्रेनों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
वापी स्टेशन – 0260 2462341
सूरत स्टेश – 0261-2401797
उधना स्टेशन – 022-67641801