Breaking Newsमुंबई

ईडी जांच में करेंगे पूरा सहयोग: बीएमसी कमिश्नर

सोमवार को जाएंगे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

MCGM Covid Scame मुंबई के कोविड सेंटर में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में मुंबई नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को तलब किया है. (Will cooperate fully in ED investigation-BMC commissioner) इस मामले की जांच के लिए कमिश्नर चहल को पेश होने का आदेश दिया गया है. अब तक ईडी का समन मिलने से इनकार कर रहे कमिश्नर चहल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं ईडी की जांच में पूरा सहयोग करूंगा.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि ठाकरे सरकार ने कोरोना काल में मुंबई के कोविड सेंटर में मेडिकल उपकरणों की खरीद में घोटाला किया. सोमैया ने यह भी आरोप लगाया है कि कमिश्नर चहल ने बेनामी कंपनियों को कोविड सेंटर का ठेका देकर 100 करोड़ का घोटाला किया है. सोमैया ने आजाद मैदान और मरीन ड्राइव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले की जांच अब ईडी के माध्यम से चल रही है  ईडी ने उन्हें जांच के लिए समन जारी किया है.

राज्य सरकार ने हाल ही में कैग को आदेश दिया था कि वह कोविड काल के कार्यों को छोड़कर मुंबई नगर निगम के अन्य कार्यों की जांच करे. राज्य सरकार ने सड़कों और अन्य कार्यों की जांच के भी आदेश दिए हैं. इसके कुछ दिन बाद ईडी ने समन जारी किया है. इस संबंध में ईडी ने चहल को 16 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया है.

सहायक आयुक्त के पिता को कांट्रेक्ट 

कोविड के दौरान मुंबई में 12000 करोड़ से अधिक का काम किया गया है. शिवसेना नेताओं, बीएमसी अधिकारियों ने कोविड के समय अपने रिश्तेदारों को ठेका दिया. इस मामले में बीएमसी के सहायक आयुक्त मनीष वलंजू, पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर और संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर को बड़े ठेके दिए गए.

राजुल पटेल के करीबी को ठेका 

इस कड़ी में अब स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रही राजुल पटेल का भी नाम जुड़ गया है. राजुल पटेल पर आरोप है कि उन्होंने भी अपने एक करीबी को करोड़ों रुपए का ठेका दिलवाया है. राजुल पटेल मामले की जांच के लिए एसीबी, मुंबई मनपा विजिलेंस को भी पूरे दस्तावेज के साथ शिकायत की गई है.

Related Articles

Back to top button