केंद्रीय बजट में महिलाओं, युवाओं पर फोकस, रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर
नये टैक्स रिजीम पर बड़ा एलान, पुराने टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Budget 2024-25 दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 11 बजे वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया. इस बजट में महिलाओं और और युवाओं पर विशेष फोकस किया गया है. देश में बढ़ती बेरोज़गारी दर को कम करने के लिए प्राइवेट सेक्टर में रोजगार, स्किल डेवलपमेंट उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है. युवाओं को प्राइवेट कंपनियों में एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके सरकार प्रतिमाह 5000 रूपए भत्ता उपलब्ध कराएगी.( Focus on women, youth in the Union Budget, emphasis on providing employment)
बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी गई है. नई आय स्लैब में कई रियायत दी गई है. वही पुराने इनकम स्लैब में को भी बदलाव नहीं किया गया है. सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट को 50000 से बढ़ा कर 75000 कर दिया है.
नये इनकम टैक्स रिजीम में 0 से 3 लाख रुपए की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 3 लाख रुपए से 7 लाख रुपए पर 5% टैक्स देना होगा. 7 से 10 लाख रुपए आय पर 10% टैक्स भरना होगा। 10 लाख रुपए से 12 लाख तक की आय पर 15%, 12 लाख से 15 लाख रुपए तक 20 % और 15 लाख से उपर आय पर 30% टैक्स अदा करना पड़ेगा. नौकरीपेशा कर्मचारियों को न्यू टैक्स रिजीम में 17,500 रूपए की बचत होगी.
ऐसी है पुरानी इनकम टैक्स रिजीम
पुरानी इनकम टैक्स रिजीम में 2.5 लाख से 5 लाख पर 5% टैक्स अदा करना पड़ता है. 5 लाख से 10 लाख पर 20% और 10 लाख से उपर की आय पर 30% टैक्स देना पड़ता है. इसलिए बिना फायदे के अब पुराना टैक्स रिजीम निष्प्रभावी हो जाएगा.
सरकारी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को सरकार एक महीने का 15000 रूपए पर पीएफ प्रोत्साहन देगी. 500 प्राइवेट कंपनियों के इंटर्नशिप रखने के लिए कहा गया है. देश भर में 1000 रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे. इसमें 25000 युवकों को जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी.
10 लाख रुपए तक के लोन पर केवल 3 फीसदी ब्याज देना होगा. हर साल एजुकेशन लोन के लिए एक लाख छात्रों को ई वाउचर दिए जाएंगे. इंटर्नशिप के लिए एक वर्ष तक 5000 स्टाइपेंड दिया जाएगा.
केंद्र सरकार ने बजट पेश करने के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर छह प्रतिशत, प्लैटिनम पर 6.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया. म्यूचअल फंड और यूटीआई पर दो प्रतिशत कर को वापस लिया गया. मोबाइल फोन और मोबाइल पीसीबीएस तथा मोबाइल चार्जर पर बीसीडी को घटाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव भी सरकार ने दिया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर मरीजों के लिए 3 और दवाओं को कस्टम से छूट देने का ऐलान किया है. साथ ही सरकार ने मोबाइल फोन और संबंधित पार्ट्स के मामले में मोबाइल फोन, चार्जर पर 15 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाई जाने का प्रस्ताव दिया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा दोगुनी यानी 20 लाख रुपये की जाएगी. लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को ‘इंटर्नशिप’ के अवसर देने के लिए योजना शुरू करेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा केंद्र सरकार 100 शहरों में निवेश के लिए तैयार औद्योगिक पार्कों को भी बढ़ावा देगा.
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार ने बहुत बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 11.11 लाख करोड़ रुपए पूंजीगत व्यय के लिए आवंटित किए गए हैं. खास बात है कि यह भारत की जीडीपी का 3.4 फीसदी होगा.




